कांकेर – दो माह पहले हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी
विनोद साहू – कांकेर – जिले के नरहरपुर ब्लॉक के ग्राम चरभट्टी के आश्रित ग्राम कोहकाटोला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था जिसमें पहले 20 वर्षीय युवक का गांव के ही ईमली के पेड़ में अपने ही शर्ट में लटका हुआ शव बरामद होता है जिसके बाद यह बात गांव में आग की तरह फैल जाती है तो वही परिजनों व ग्रामीणों द्वारा यह हत्या है या आत्महत्या इसको जाने बगैर बिना पोस्ट मार्टम किए बिना पुलिस को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार तक कर दिया जाता है बाद में गांव के कुछ मुखिया की इस घटना में महत्वपूर्ण भूमिका होने की परिजनों ने गंम्भीर आरोप लगा दिया जाता है। जबकि घटना के बाद गांव में यह चर्चा का विषय रहा कि युवक की हत्या हुई है जिसके बाद परिजन भी मामले की जांच की मांग कर रहे थे तो वही परिजनों व ग्रामीणों ने बताया था कि उमेन्द्र कुमार कुंजाम पिता घुराउ राम कुंजाम 11 अप्रैल 2023 को घर से रोज की तरह निकला था लेकिन वह उस रात घर नहीं लौटा परिजन भी उस दिन उसका जन्मदिन है ये सोचकर लेट से आयेगा करके सो गये और सुबह सभी अपने अपने काम पर निकल गये तभी गांव के ही ईमली के पेड़ में युवक का शव उसके शर्ट में लटका हुआ मिला था उसके बाद आनन फानन में गांव के प्रमुखों ने परिजनों को शव को गांव में ही दाह संस्कार करने के लिए दबाव बनाया जिसपर परिजन तैयार हो गये व युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अंतिम संस्कार के बाद गांव के प्रमुखों द्वारा बैठक कर इस मामले को गांव स्तर में ही रखना है नही तो पुरे परिवार को गांव से बहिष्कृत कर देने का घोष दिखाकर पुलिस के सामने यह बयान दिलवाया गया कि इस लड़के की मृत्यु दौड़ने के दौरान हुई है। जबकि नरहरपुर थाना में इसकी कोई सूचना नहीं होने की बात थाना प्रभारी व वहां के स्टाफ कह रहे थे दो माह पूर्व हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा करते हुए बताया कि थाना नरहरपुर मे एक माह पूर्व मृतक की फांसी वाली फोटो प्राप्त हुई थी जो प्रकरण की गंभीरता को समझते हुये लगातार विवेचना की गई जिसमे पाया गया कि मृतक उमेंद्र कुंग गांव के पटेल रामानंद कोडोपी की लड़की से बातचीत करता था जो कि पटेल एवं उसके साथियों द्वारा उसे अपनी लड़की से बात करने के लिये कई बार मना किया, समझाया गया लेकिन उमेंद्र कुंजाम नहीं माना, इससे नाराज होकर ग्राम पटेल रामानंद कोड़ोपी अपने अन्य 04 साथी पुरुषोत्तम कोडोपी, रामलाल कांगे, सिदेराम नेताम, सुखीराम कोडोपी के साथ मिलकर दिनांक 10.04.2023 की रात को लगभग 11.00 बजे मृतक उमेद्र कुंजाम को बुलाकर ग्राम कोहकाटोला से चरभट्टी जाने वाले मार्ग में पुलिया के पास कुछ दूरी पर ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दिये और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिये ईमली पेड़ की डाल पर मृतक की शर्ट से फांसी की स्थिति में टांग दिये जो कि प्रकरण में गवाहों के बयानों एवं घटना स्थल निरीक्षण के आधार आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 201, 506, 34 भादवि का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
उपरोक्त प्रकरण मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मोहसिन खान,थाना प्रभारी नरेश दीवान, उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा, संतोष खूंटे, सुरेश नेताम, हेमंत बर्मन, सुनील कोमरा, नीलेश साहू, ललित मंडावी, रैन कुमार, महेंद्र चनापे, टिकेश्वर नेताम, राघवेंद्र उइके एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा