शराब घोटाला : सौम्या चौरसिया को 115 करोड़ मिलने का खुलासा, हवाला के जरिए 72 करोड़ की एंट्री, डायरी से निकले चौंकाने वाले राज

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सौम्या चौरसिया को 115 करोड़ मिलने का दावा, हवाला से 72 करोड़ ट्रांसफर, डायरी में दर्ज 43.5 करोड़ का हिसाब
छत्तीसगढ़ में कथित आबकारी घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है। ईडी के अनुसार पूर्व सीएम की उप सचिव रह चुकीं सौम्या चौरसिया को इस कथित शराब घोटाले से कुल 115 करोड़ रुपये मिलने की बात सामने आई है, जिनमें से बड़ा हिस्सा हवाला के जरिए इकट्ठा किया गया।
ईडी की जांच में सामने आए आरोपों के मुताबिक सौम्या चौरसिया ने कारोबारी केके श्रीवास्तव के जरिए करीब 72 करोड़ रुपये हवाला चैनलों के माध्यम से ट्रांसफर कराए। इस नेटवर्क में कथित तौर पर शराब कारोबार से जुड़ी वसूली की रकम अलग-अलग खातों और माध्यमों से भेजी जाती थी, जिसकी डिटेल्स एजेंसी को जब्त दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डाटा से मिली हैं।
डायरी से खुला 43.5 करोड़ का ‘सीक्रेट रिकॉर्ड’
जांच एजेंसी को सौम्या चौरसिया से संबंधित एक डायरी भी मिली है, जिसमें उनके लिए रखी गई राशि का अलग से हिसाब दर्ज होने का दावा किया गया है। ईडी के अनुसार इस डायरी में लगभग 43.5 करोड़ रुपये तक की एंट्री दर्ज है, जो कथित आबकारी घोटाले से जुड़े कलेक्शन का हिस्सा बताई जा रही है।
ईडी ने यह दावा अदालत में रखा कि डायरी में दर्ज रकम और कुल 115 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि के बीच बड़ा अंतर दिखता है, जिससे संभावित कैश ट्रांजैक्शन और हवाला रूट की जांच और गहरी हो गई है। इसी आधार पर एजेंसी ने सौम्या से रिमांड के दौरान विस्तार से पूछताछ की आवश्यकता बताई है।
कोर्ट में पेशी और कानूनी कार्रवाई
शराब घोटाले के इस मामले में सौम्या चौरसिया को बुधवार को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान ईडी और बचाव पक्ष, दोनों की ओर से लंबी बहस हुई, जिसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया।
बचाव पक्ष की ओर से हर्षवर्धन परघनिया और डॉ. सौरभ कुमार पांडे ने दलीलें रखीं, वहीं ईडी के वकील ने हवाला ट्रांजैक्शन, डायरी एंट्री और कथित 115 करोड़ रुपये की पूरी स्टोरी कोर्ट के सामने रखी। एजेंसी ने सौम्या की कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने की मांग की है, ताकि कथित नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों और फाइनेंशियल ट्रेल की परतें खोली जा सकें।
मामले से जुड़े प्रमुख तथ्य
प्रश्न 1: ईडी के मुताबिक कितनी राशि सौम्या चौरसिया से जुड़ी बताई जा रही है?
उत्तर: ईडी का दावा है कि आबकारी घोटाले से कुल 115 करोड़ रुपये सौम्या चौरसिया को मिलने थे, जिनमें से 43.5 करोड़ रुपये की एंट्री उनकी डायरी में दर्ज मिली है।
प्रश्न 2: हवाला ट्रांजैक्शन को लेकर क्या आरोप हैं?
उत्तर: जांच में आरोप है कि केके श्रीवास्तव के जरिए लगभग 72 करोड़ रुपये हवाला के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर किए गए, जो कथित तौर पर शराब घोटाले की राशि थी






