छत्तीसगढ़ के इस गांव में ग्रामीणों ने की शराब दुकान खोलने की मांग… बकरे की हत्या केस दर्ज…सीएम ने कहा रमन अभिषेक का पत्ता साफ, इस जिले में कांग्रेस में गुटबाजी…पढ़िए छत्तीसगढ़ के आज की हर छोटी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
🅾 रमन अभिषेक का पत्ता साफ – सीएम बघेल
भाजपा द्वारा 21 प्रत्याशियों के नाम जारी करने के बाद सीएम बघेल का बड़ा बयान आया सामने …कहा कि विक्रांत सिंह को टिकिट मिलने से रमन सिंह और अभिषेक सिंह का पत्ता कटना हो गया है साफ
🅾 आपदा पीड़ितों के लिए 11 करोड़ की सहायता राशि
देव भूमि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से आई विपदा की स्थिति में पीड़ित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों की ओर से 11 करोड़ रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है, मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में भीषण प्राकृतिक विपदा आई है. ऐसे में हम सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं.
🅾कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की लिस्ट जारी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी जारी सूची में कमेटी की अध्यक्ष प्रभारी कुमारी सैलजा को बनाया गया, कमेटी में CM भूपेश बघेल और डिप्टी CM टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं, बता दें कि कमेटी के इस जारी सूची में दीपक बैज समेत 14 नेताओं को जगह मिली है, साथ ही सप्तगिरी शंकर उल्का, चंदन यादव और विजय जांगिड़ को सदस्य बनाया गया है, इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में 7 लोगों को जगह दी गई है
🅾घोषणा पत्र समिति में 23 नाम
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र समिति का गठन किया है, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मंत्री मोहम्मद अकबर बनाए गए हैं. मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कांग्रेस पार्टी ने बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले 2018 में जो घोषणा पत्र बनाया गया था, उसमें से अधिकांश वायदे पूरे हो चुके हैं
🅾स्थानीय बोली को पाठ्यक्रम में शामिल करने कार्रवाई शुरू
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आगामी शिक्षा सत्र से छत्तीसगढ़ी भाषा और आदिवासी क्षेत्रों में स्थानीय बोली को कक्षा 1 से 5 तक के पाठ्यक्रम में शामिल करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक राजेश सिंह राणा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई इस घोषणा पर कार्रवाई के लिए बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
🅾कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने
जांजगीर-चाम्पा में कांग्रेस संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा गुरुवार को जांजगीर-चाम्पा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा सीटों के कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा करने पहुंची थीं. इस दौरान पार्टी के भीतर की गुटबाजी उस समय खुलकर सामने आ गई, जब पूर्व विधायक के साथ उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया, अकलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू और उनके समर्थको ने जमकर हंगामा मचाया. किसी तरह संगठन के पदाधिकारियों ने मामले को शांत कराया
🅾कांग्रेस में 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई, इसका आदेश आज AICC ने जारी किया, राजनांदगांव में भागवत साहू, बस्तर में सुशील मौर्य, कवर्धा में होरी राम साहू को जिला अध्यक्ष की सौंपी गई जिम्मेदारी
🅾भाजपा की प्रत्याशी सूची पर मंत्री अमरजीत का तंज
भाजपा की ओर से 21 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के साथ प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है, मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा की सूची देखी है, उसमें अधिकांश लोग अंत तक नहीं टिकेंगे. टिकट वितरण महज एक औपचारिकता है. भाजपा ने हमेशा क्राइसिस को हाशिए में रखने का काम किया है. जिस दिन नाम की घोषणा होती है, लोगों के खर्चे बढ़ने लगते हैं.
🅾अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कल आऐंगे CG
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, 19 अगस्त को रायपुर में पार्टी का एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है, अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान होंगे शामिल
🅾BEO समेत 6 कर्मचारी निलंबित
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर हुई बड़ी कार्रवाई, स्कूल शिक्षा विभाग ने आर्थिक गड़बड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए बीईओ (BEO) समेत 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, तीन सदस्यीय जांच समिति के जांच प्रतिवेदन के बाद यह कार्रवाई की गई
🅾अवैध वसूली पर वकीलों ने की नारेबाजी
बिलासपुर में नकल निकलवाने के लिए पैसों की मांग करने के खिलाफ वकीलों ने जमकर हल्ला बोला और SDM ऑफिस का घेराव कर दिया। कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। उनका कहना था कि वकीलों के साथ ही पक्षकारों को नकल निकलवाने के लिए घुमाया जाता है और अवैध रूप से वसूली की जाती है। उन्होंने भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारी को तत्काल नहीं हटाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी
🅾चेम्बर को शिक्षक ने बनाया शराब पीने का अड्डा
कवर्धा जिले में एक बार फिर स्कूल के टीचर ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित किया है, जहां एक शिक्षक ने शराब की बोतल लेकर स्कूल पहुंचा, जिसके बाद स्कूल में बैठकर शराब पी रहा था, सूचना के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक का शराब पीते वीडियो बना लिया, मामला पंडरिया विकासखंड के प्राथमिक शाला है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही सही पाए जाने पर शिक्षक पर कार्रवाई हो सकती हैं।
🅾कोबरा बटालियन के जवान ने किया सुसाइड
बीजापुर जिले में पदस्थ कोबरा बटालियन के एक जवान ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया, जवान का नाम शशि अख्तर बताया जा रहा है, यह कोबरा के 210 बटालियन में पदस्थ था। जवान दिल्ली का रहने वाला था। फिलहाल सुसाइड करने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
🅾बिल्डरों के विवाद में पिस रहे कॉलोनीवासी
बिलासपुर शहर की पॉश कालोनियों में शुमार मिनोचा कॉलोनी और शिवम एनक्लेव के रहवासियों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है, वजह है मिनोचा कॉलोनीवालों का शिवम एनक्लेव के मेन गेट को बंद करना, जिसकी वजह से उनका आना-जाना बंद हो गया है. रहवासियों ने मामले की शिकायत निगम कमिश्नर से की थी, लेकिन उन्होंने भी राजनीतिक दबाव के चलते अपने हाथ खींच लिए. थक-हारकर पीड़ित कॉलोनीवासियों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा से न्याय की गुहार लगाई
🅾गला दबाकर बकरे को मार डाला
बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में बकरे की हत्या का मामला सामने आया है, बछाली खुर्द निवासी परदेशी राम गोंड का आरोप है कि बकरे को गला दबाकर मार दिया गया फिर शव को पैरावट में छिपाकर रखा गया। बाद में शव को एक किलोमीटर दूर फेंक दिया गया। उसने मुआवजे के बदले केस दर्ज करने की मांग की है। पुलिस इस केस की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है
🅾गांव में शराब दुकान खोलने की मांग
बालोद जिले के ग्राम करहीभदर में लंबे समय से लोग शराब दुकान की मांग कर रहे हैं। इसमें हो रही देरी को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने गांव के मंच पर महाचौपाल लगाई और अधिकारियों की क्लास ले ली। शराब दुकान की मांग को लेकर घंटों तक यहां हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा
गांव में शराब दुकान खोलने की मांग
🅾नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजी रेड्डी की मौत
नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के सदस्य और हार्डकोर नक्सली राजी रेड्डी उर्फ अतन्ना की मौत हो गई, किसी गंभीर बीमारी के चलते इसने छत्तीसगढ़-आंध्र-तेलंगाना बॉर्डर के जंगलों में दम तोड़ दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है, शव के पास बैठकर हथियारबंद महिला माओवादी विलाप करतीं नजर आ रहीं हैं, फिलहाल नक्सली की मौत को लेकर संगठन की तरफ से अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
🅾सागौन लकड़ी भारी मात्रा में जब्त
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर वन विभाग द्वारा लकड़ियों के अवैध परिवहन और कटाई पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कोरिया वन मंडल की टीम द्वारा अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे लगभग 69 हजार रुपय लागत के 11 नग सागौन लकड़ी का लट्ठा और एक पिकअप वाहन केे जप्ती की कार्यवाही की गई। रात्रि गश्त के दौरान वनमंडल कोरिया के परिक्षत्र बैकुठपुर परिसर सलवा अंतर्गत अवैध रूप से किया जा रहा था परिवहन
सागौन लकड़ी भारी मात्रा में जब्त
🅾घर के बाहर बने स्टोर रूम में मिली जलती लाश
दुर्ग जिले में एक चौका देने वाला मामला सामने आया, दुर्ग के गिरधारी नगर वार्ड 9 स्थित भूपेंद्र यादव के घर के बाहर बने स्टोर रूम में एक जलती हुई लाश मिली, लाश को मिले दो दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस यह तक पता नहीं लगा पाई है कि शव महिला का है या पुरुष का। पुलिस जांच करने की बात कहकर कोई भी जानकारी होने से मना कर रही है
🅾ट्रक-कार की भिड़ंत, मां-बेटे की मौत
धमतरी जिले में ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल है। घायल बेटी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। ड्राइवर मामूली रूप से घायल है।धमतरी से नगरी की ओर जा रहे कार में ड्राइवर समेत 4 लोग कार में ग्राम सियादेही पहुंचे, तभी अन्नपूर्णा राइस मिल के पास नगरी की तरफ से आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी
🅾युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोरबा जिले के परसाभांठा शांति नगर में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचंकर जांच में जुट गई, यह मामला बालको नगर थाना क्षेत्र का है. मृत युवक के परिजनों ने आत्महत्या को लेकर फाइनेंस कंपनी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, मृतक का नाम रवि गुप्ता ऑटो चालक था
🅾खुली जीप व कार में स्टंट कर लहराया चाकू
बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आजादी के जश्न मनाने निकली रैली में एक बदमाश के खुली जीप व कार में चाकू लहराने का मामला सामने आया, 15 अगस्त को मगरपारा निवासी मानस मेश्राम अपने साथियों के साथ आजादी का जश्न मनाने के लिए डीजे के साथ रैली निकाल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया और कान पकड़कर उठक बैठक कराया। अपनी इस हरकत के लिए वह हंसते हुए माफी भी मांग रहा है
🅾सांसद अरुण साव का प्रतिनिधि बनकर ठगी
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव का प्रतिनिधि बताकर युवती से तीन लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली, युवक ने पहले युवती से दोस्ती की और उसे पत्नी बनाने का झांसा दिया। इसके बाद उसकी सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पैसे वसूल लिए। ठगी के शिकार युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस की है, लेकिन, एसपी के निर्देश के बाद भी पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है
🅾CG में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट और दंतेवाड़ा, बस्तर, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, धमतरी और रायपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को भी राजधानी रायपुर समेत धमतरी, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिलों के कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई, इसके अलावा बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में भी जमकर बादल बरसे