विधानसभा चुनाव में टूटेंगे कई रिकॉर्ड, युवा- महिला वोटर्स बदलेंगे समीकरण
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 कई मायनों में रिकॉर्ड तोड़ सकता है। दरअसल निर्वाचन आयोग के आकड़ों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय तक कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 96 लाख पहुंच गई है।
मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के आंकड़ों में रायपुर और दुर्ग सबसे आगे है। पांच वर्ष में रायपुर जिले में सबसे अधिक 2 लाख 46 हजार 760 मतदाता बढ़े हैं, वहीं दुर्ग जिले में 1 लाख 95 हजार 190 की वृद्धि हुई है।
प्रदेश में तीन जिले ऐसे हैं, जहां मतदाताओं की संख्या में 35 हजार से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इनमें कोरबा, सरगुजा और महासमुंद शामिल हैं। इसी के साथ ही वर्तमान में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 430 पहुंच चुकी है, जो कि पिछले विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ 85 लाख, 88 हजार 520 थी। वहीं इन पांच वर्षों में महिला मतदाताओं की संख्या में 10 लाख 51 हजार 910 का इजाफा हुआ है।
बता दें कि 2 अगस्त से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। यह कार्य 31 अगस्त तक जारी रहेगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए वोटर डाट ईसीआइ डाट जीओवी पर लाग इन किया जा सकता है।
वहीं प्रदेश में वर्तमान में चार लाख 25 हजार 698 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या एक लाख 47 हजार 364 और 767 तृतीय लिंग समुदाय के मतदाता है।
यह है मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम
- मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज ना होने की स्थिति में आवेदन किया जा सकता है।
- नाम, पता, स्थान की गलत प्रविष्टि पर सुधारा जा सकता है।
- मृत अथवा स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम हटवाएं जा सकते हैं।
- नवीन फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन किया जा सकता है।
- आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र के साथ जोड़ा जा सकता है।
- दिव्यांग मतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित किया जा सकता है।
निर्वाचन के लिए अलग-अलग फार्म
- फार्म-6- नवीन मतदाता बनने के लिए।
- फार्म-6बी-आधार से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए।
- फार्म-7-मृत अथवा स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता का नाम हटाने के लिए।
- फार्म-8-संशोधन या नाम स्थानांतरण के लिए।