खबरें फटाफट

नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन।

नारायणपुर पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग में नई पहल।

नारायणपुर में ‘‘खेल उत्सव’’ फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन।

बेनूर, नारायणपुर, छोटेडोगर, सोनपुर एवं कोहकामेटा प्रतियोगिता का शुभारंभ।

17 सितम्बर को नारायणपुर में फाईनल मुकाबला।

110 टीमें एवं 1200 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं।


115 से अधिक मैच खेला जायेगा।

जिला नारायणपुर पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत अभियान चलाकर आम जनता से समन्वय स्थापित कर पुलिसिंग किया जा रहा है। इसी कड़ी में  नारायणपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में *‘‘खेल उत्सव’’ 2023 फुटबाल प्रतियोगिता* का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त आयोजन 01 सितम्बर 2023 से अलग-अलग अनुभाग में लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है उक्त लीग मैच नारायणपुर, बेनूर, छोटेडोगर, सोनपुर, कुकड़ाझोर क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगित में आज बेनूर अनुभाग अन्तर्गत ग्राम बेनूर स्थित भीरागांव स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा (भापुसे.)के द्वारा बताया गया कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने के संबंध में बताया गया। इसके अतिरिक्त नारायणपुर अनुभाग अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निखील राखेजा (भापुसे.) के द्वारा माहका स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें इसके अतिरिक्त कुकड़ाझोर, सोनपुर एवं छोटेडोगर क्षेत्र अन्तर्गत भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लीग मैच का शुभारंभ किया गया है। अनुभाग स्तर पर उक्त लीग मैच 01 सितम्बर 2023 से 12 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया जायेगा। अनुभाग स्तर से विजेता और उप विजेता टीम दिनांक 14, 15 एवं 16 सितम्बर को जिला मुख्यालय नारायणपुर में क्वाटर फायनल, सेमी फायनल मैच आयोजित किया जायेगा और 17 सितम्बर 2023 को प्रतियोगिता का फायनल मैच नारायणपुर में आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31000 रू. एवं कप द्वितीय पुरस्कार 21000 एवं कप तथा तृतीय पुरूस्कार 11000 एवं कप प्रदाय किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नारायणपुर में भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों को आयोजक समिति की ओर से जर्सी, रूकने रहने भोजन की व्यवस्था किया जायेगा एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदाय किया जायेगा। प्रतियोगिता में 110 टीमें एवं 1200 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहें है। जिनमें 115 से अधिक मैच खेला जायेगा।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है