नारायणपुर डी एफ ए टीम आज बिलासपुर के होगी रवाना
छत्तीसगढ़ राजय के ओर से संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टीम के चयन के लिए बिलासपुर सीपत में टूर्नामेंट रखा गया है जहां राज्य के 14 जिले से फुटबॉल टीम शामिल हुए हैं। पिछले साल संतोष ट्रॉफी के स्टेट चैंपियनशिप में नारायणपुर जिला चैंपियन रहा इसलिए इस साल नारायणपुर टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया गया। 4 सितंबर से शुरू हुई यह प्रतियोगिता 13 सितंबर को फाइनल एवं पुरस्कार वितरण है। इस प्रतियोगिता में नारायणपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, बस्तर, सूरजपुर, रायगढ़, सरगुजा, रायपुर, कांकेर, कोरिया, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव और बालोद जिला शामिल है। इन 14 टीम से उत्कृष्ट 30 प्लेयर का चयन कर छत्तीसगढ़ राज्य का एक टीम बनेगी जो 2 अक्टूबर से गोवा में संतोष ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेंगी।
यह नारायणपुर वासियों के लिए एवं नारायणपुर के समस्त फुटबॉल प्रेमियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि 15 सितंबर से 30 सितंबर तक का छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम का कैम्प नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन में आयोजित किया जा रहा है। चयनित 30 खिलाड़ी रामकृष्ण मिशन के फुटबॉल अकैडमी में 15 दिन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
नारायणपुर टीम आज दिनांक 9 सितंबर को बिलासपुर के लिए रवाना हो रही है। डी एफ ए के अधिकारियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डी एफ ए नारायणपुर से श्री बृजमोहन देवांगन, श्री अख्तर अली, श्री अमित भद्र, श्री अजित मेनन उपस्थित थे। आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द, प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द उपस्थित थे।