शिक्षा विभाग से मिली उधार स्वरूप भवन में ओरछा क्रेडा विभाग के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य करने को मजबूर
ओरछा मुख्यालय एवं विकासखंड ओरछा में क्रेडा विभाग द्वारा पहुंच विहीन क्षेत्रो में जाकर विद्युत एवं पेयजल तथा सिंचाई की व्यवस्था काफी मशक्कत करते किया तो जा रहा है किंतु कर्मचारियों के लिए विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आज तक आवास भी उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके कारण कर्मचारियों को रहने के लिए दर बदर भटकना भी पड़ रहा है, कभी किसी अधिकारियों के यहाँ रुकने को मजबूर हो जाते है
और जब अधिकारी नही होते है तो लंबी सफर तय कर जिला मुख्यालय वापस आना पड़ता है और शिक्षा विभाग द्वारा जो भवन क्रेडा विभाग को दिया गया है जिसमें क्रेडा विभाग द्वारा सर्विस सेंटर ओरछा संचालित किया जा रहा है जो की काफी जर्जर हो चुका है उक्त भवन के छत से आए दिन प्लास्टर किया हुआ मलबा गिर रहा है एवं बारिश होने पर भवन की छत से पानी भी टपक रहा है एवं जर्जर भवन में ओरछा क्रेडा विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर है जहां कभी भी कोई भी अनहोनी होने की आशंका हमेशा बनी रहती है जिस ओर न विभाग के अधिकारियों का ध्यान जा रहा है और न ही जिला प्रशासन का।
क्रेडा विभाग जिला नारायणपुर में पदस्थ विजय ध्रुव सहायक अभियंता से जब भवन की मरम्मत कार्य से संबंधित पूछा गया तो उनके द्वारा जानकारी दी गई की क्रेडा सर्विस सेंटर ओरछा के भवन के मरम्मत हेतु जगदलपुर कार्यालय में भवन मरम्मत कार्य स्वीकृति हेतु भेजा गया है जहां से अभी तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है।