इंदौर में लुटेरों से सावधान, द्वारकापुरी में बाइक सवारों ने तीन महिलाओं से फोन लूटे
इंदौर। नगरीय सीमा की पुलिस बुधवार को कानून व्यवस्था में लगी थी तो लुटेरे सड़कों पर आतंक मचा रहे थे। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में तो महिलाओं के साथ लूटपाट हो रही थी। एक-एक कर तीन महिलाओं से फोन लूट लिए गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। महिलाओं ने लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपितों की पहचान की जा रही है। एक वारदात में एक और दूसरी में दो बदमाशों के शामिल होने की जानकारी मिली है।
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक, पहली घटना सत्यदेव नगर की है। पुलिस ने ललिता अरुण वर्मा निवासी सत्यदेव नगर की शिकायत पर लूट का प्रकरण दर्ज किया है। ललिता ने पुलिस को बताया कि वह पैदल हवा बंगला जा रही थी। जैसे ही शर्मा किराना स्टोर के समीप पहुंची उसने मंगेतर सार्थक वर्मा को काल करने के लिए मोबाइल निकाला, तभी एक बाइक पर एक बदमाश आया और झपट्टा मारकर फोन छीन लिया।
ललिता ने शोर मचाया लेकिन आरोपित फरार हो गया। ललिता रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची तो पता चला उस बदमाश ने एक अन्य महिला सोनाली राजेश दसोरे से भी फोन लूटा है। आरोपित सोनाली का फोन छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में एक ही एफआइआर दर्ज की।
दो बदमाशों ने युवक से फोन लूटा
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में तीसरी घटना श्रीराम नगर में अग्रवाल मेडिकल स्टोर के सामने हुई है। करीब पौने नौ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने जतिन केमिया सुरेंद्र केमिया निवासी गुरुशंकर नगर को लूट लिया। जतिन ने पुलिस को बताया कि वह मेडिकल पर दवा लेने गया था। जैसे ही काल लगाने के लिए फोन निकाला बाइक सवार दो बदमाश फोन छीनकर फरार हो गए।
महिला से सोने की चेन लूटी
बाणगंगा थाना क्षेत्र में बुधवार को चेन लूट की वारदात हो गई। बाइक सवार दो बदमाश मोहिनी राजेंद्र जादौन से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। यह घटना ठीक उस वक्त हुई, जब पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के आगमन को लेकर हाई अलर्ट पर थे।