छत्तीसगढ़
अब नहीं सुनाई देगा “भूपेश है तो भरोसा है” जाने इस स्लोगन से कांग्रेस ने क्यो किया किनारा
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी और वरिष्ठ महिला नेता कुमारी शैलजा आज अंबिकापुर प्रवास पर रही । यहाँ वह भरोसे की यात्रा में शामिल हुई और मीडिया से भी चुनावी रणनीतियों पर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी राज्य सरकार ने अपने नारें में क्यों बदलाव किया था।
कुमारी शैलजा ने कहा राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने बहुत काम किया और आगे भी करेंगे। हमने जो कहा वो किया और आगे भी करते रहेंगे। टिकटों के वितरण को लेकर कहा कि यह एक अहम प्रक्रिया है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है अब सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास लिस्ट भेजी जाएगी। टिकटों की घोषणा समय पर ही होगा।
इसलिए बदला नारा
भूपेश है तो भरोसा है से भरोसे की सरकार के तौर पर बदले नारे को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि ये सरकार का स्लोगन था। हम कलेक्टिंग लीडरशिप के तहत चुनाव में जाएंगे।