छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

बेसकीमती मूर्ति चोर गिरफ्तार..ग्राहक बनकर पुलिस ने पकड़ा, टुकड़ों में खण्डित मूर्ति बरामद

बिलासपुर जिले के मस्तूरी (इटवा पाली) में साढ़े तीन माह पहले कुछ बदमाशो ने बंदूक की नोक पर पुजारी को बंधक बना कर ग्रेनाइड के बेस कीमती प्राचीन मूर्ति गरूण गणेश को चुरा लिया था, दरसल मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटवा पाली में शिव नाथ नदी के तट पर मंदिर में प्राचीन काल की बेस कीमती ग्रेनाइड पत्थर की गरूण गणेश की मूर्ति थी। लोगो की आस्था था कि गरूण गणेश से सम्मुख जो भी वरदान मांगा जाता था वो पूरा होता है। इस मंदिर में भगवान गरूण गणेश से मन्नत मांगने के लिए भक्तों की ताता लगता है। लोग ये जानते भी थे कि मूर्ति बेस कीमती है। इसी लिए कुछ बदमाशो ने भगवान की मूर्ति को चुराने के लिए योजना बनाई और 26 अगस्त की रात को 5 नकाब पोस बदमाशो ने पुजारी महेश राम केवट पर बंदूक अड़ा कर पुजारी को टेप से लपेट कर एक कमरे में बंद कर दिया।फिर पांचों बदमाशो ने सब्बल से मूर्ति को तोड़ कर मूर्ति को चुरा ले गए।

मामले पर पुलिस ने जांच शुरू किया लेकिन कोई भी सबूत हाथ नही लगी।फिर बिलासपुर एस. एस. पी. पारुल माथुर ने तीन टीम बना कर जांच शुरू कर दिया साढ़े तीन माह बीत चुका था लेकिन चोरों का कुछ पता ही नही चल पा रहा था पुलिस की टीम भी परेशान हो गया था। लेकिन 4 दिन पहले क्राइम ब्रांच के मस्तूरी के स्थानीय आरक्षक हेमंत सिंह को उनके मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोगो के द्वारा मूर्ति को बेचने के लिए ग्राहक खोजा जा रहा है।तभी ssp पारुल माथुर ने क्राइम ब्रांच प्रभारी हरविंदर सिंह को ग्राहक बना कर चोरों तक भेजा चोरी के मास्टर माइंड युराज टंडन ने मूर्ति के एक टुकड़े के लिए 4 करोड़ में डील किया। युवराज टण्डन ने एडवांस के तौर पर 5 लाख लेकर ग्राम चौहा में रात को बुलाया देर रात क्राइम ब्रांच प्रभारी हरविंदर सिंह ने युवराज को 5 लाख का नकली नोट दिखाया तब युराज ने अपने साथी मोहताब सुमन को फोन कर मूर्ति के टुकड़े को लाने को कहा।जब क्राइम ब्रांच प्रभारी ने जैसे ही मूर्ति को देखा तभी युवराज टंडन को दबोच लिया साथ ही झाड़ियों में छुपी क्राइम ब्रांच की टीम ने मोहताब को भी पकड़ लिया। दोनों बदमाशो से कड़ाई से पूछ ताछ करने पर अन्य साथी सुमिर राय, सचिन घृतलहरे,और अतुल भार्गव का नाम बताया कि पैसे की लालच में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना में सामिल 4 लोगो को पुलिस ने पकड़ लिया है वही एक आरोपी अतुल भार्गव अब भी फरार है साथ ही आरोपियो से भगवान गणेश की टुकड़ो में खंडित मूर्ति, चांदी के मुकुट, एक चिडियामर पिस्टल,एक सब्बल और 2 मोटर साइकिल जप्त कर लिया गया है

प्रकरण के आरोपी:- 

01 युवराज टण्डन पिता लक्ष्मी टण्डन उम्र 20 वर्ष निवासी चौहा थाना मस्तुरी 

02 मोहताब सुमन उर्फ राजा पिता नरेश सुमन उम्र 25 वर्ष निवासी चौहा थाना मस्तुरी

03 सुमीर राय पिता सौंपत राय उम्र 20 निवासी चौहा थाना मस्तुरी

 04 निशांत उर्फ सचिन धृत्तलहरे पिता दिलीप कुमार धृत्तलहरे उम्र 20 वर्ष निवासी चकरबेढा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

फरार आरोपी :- 05 अतुल भार्गव पिता संजय भार्गव उम्र 25 वर्ष निवासी टिकारी थाना मस्तुरी जिला

 

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है