‘धांसू जुगाड़’ : युवा लड़के ने 12 हजार में बनाई 6 सीटर ई-बाइक, 10 रुपये के चार्ज में चलती है 150 किलोमीटर
NEWS 36 : गांव के लड़के ने एक ऐसी बाइक तैयार की है, जिसमें एक साथ 6 लोग बैठ सकते हैं। इसमें ड्राइवर सीट के अलावा पांच और सीट लगी हुई है। 6 सीटर इस बाइक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसनें हर किसी को हैरान कर दिया है। 6 लोगों के बैठने वाला इस इलेक्ट्रिक वाहन को बनाने की लागत लगभग 10 से 12 हजार रुपये आई है। इसमें एक खास बात ये भी है कि इस इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज होने में कुछ मिनट लगते हैं और ये 150 किमी तक चलती है। यह बाइक बिजली से चलने वाली है। इसे चार्ज करने में मात्र 8-10 रुपये खर्च आता है और ये सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चल सकती है। इस अनोखे जुगाड़ गाड़ी की आनंद महिंद्रा ने जमकर तारीफ की और कहा कि ये आइडिया ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना सकता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें गांव का एक बालक छह सवारी वाली बाइक को दौड़ा रहे हैं। बाइक पर छह लोग बैठे दिखाए गए हैं।