CGnews – कोंडागांव में सड़क हादसे में तीन शिक्षकों की मौत, स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कर लौट रहे थे वापस
कोंडागांव: जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। चुनाव कराकर वापस लौट रहे मतदान कर्मियों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इसमें मतदान दल में शामिल तीन शिक्षकों की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक कई घंटे तक गाड़ी में ही फंसे रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक शिव नेताम निवासी बेड़मा, संतराम नेताम निवासी अंचलापारा धनोरा और हरेंद्र उईके की ड्यूटी विधानसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए लगी थी। निर्वाचन कार्य संपन्न करने के बाद बोलेरो वाहन से तीनों वापस घर लौट रहे थे।
सुबह तकरीबन चार बजे जैसे ही गाड़ी बहीगांव के पास पहुंची, सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई।दुर्घटना में शिव नेताम और संतराम नेताम की मौके पर ही मौत हुई और हरेंद्र उईके गम्भीर रूप से घायल हुआ। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वाहन में फंसे गंभीर रूप से घायल को बाहर निकाल अस्पताल भेजा, कुछ देर बाद जहां पर उनकी भी मौत हो गई। पुलिस तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।