पूरे भारत में सिर्फ एक शहर जहां सबसे ज्यादा सर्दी और ज्यादा गर्मी पड़ती है, जानिए क्यों

राजस्थान का चुरू जिला
राजस्थान को ऐसे तो गर्म प्रदेश के तौर पर देखा जाता है, लेकिन वहां भी कई इलाके हैं जहां सर्दियों में भीषण सर्दी की खबर आती है. इनमें से एक चुरू है. यहा इतनी सर्दी पड़ती है कि रात के वक्त तो तापमान माइनस में पहुंच जाता है.
पिछले साल यहां कितनी सर्दी थी
साल 2022 में 27 दिसंबर के मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, चुरू का तापमान न्यूनतम -0.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जबकि, वहां अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान 28 दिसबंर 1973 को दर्ज किया था और ये -4.6 डिग्री सेल्सियस था.
यहां भीषण गर्मी भी पड़ती है
सर्दी के साथ-साथ चुरू में भीषण गर्मी भी पड़ती है. गर्मियों में ये शहर भट्टी बन जाता है. यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. जून 2021 में तो ये अधिकतम 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. यही वजह है कि इस शहर के लोग सर्दी में ठंड से और गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी से परेशान रहते हैं.
ऐसा क्यों होता है?
एक्सपर्ट्स मौसम के इस उतार चढ़ाव की वजह चुरू की भौगोलिक स्थिति को बताते हैं. चुरू के आसपास का इलाका ऊष्णकटिबंधीय उच्च दबाव वाला क्षेत्र है. इसके अलावा चुरू जिस अक्षांस पर स्थित है वहां हवाएं ऊपर से नीचे की ओर चलती हैं. इसके कारण यहां दिन में खूब गर्मी होती है और रात में उतनी ही सर्दी. मौसम में भी यही हवाएं भीषण सर्दी और गर्मी का कारण बनती हैं.
- छत्तीसगढ़ की आज दिनभर की हर खबर – हर अपडेट…पढ़े सायं सायं ।। FATATAT NEWS ।। 10 सितंबर ।। 2025 ।।
- छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 बनी गेम चेंजर, पिछले 6 माह में हुई 2230 संपत्तियों की बिक्री
- आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए संसाधनों की नहीं होगी कोई कमी, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये किया गया
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना का किया शुभारंभ, 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु मिलेगी वित्तीय सहायता
- छत्तीसगढ़ पुलिस के 53 DSP का ट्रांसफर, देखे पूरी सूची