छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

CGelection : जोगी कांग्रेस को मिला नोटा से कम मत, आप पार्टी का हाल और बुरा, 2 लाख वोटर्स को कोई प्रत्याशी नहीं आया पसंद

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 54, कांग्रेस को 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक सीट मिली है। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 1 लाख 97 हजार 678 मतदाताओं को किसी भी पार्टी का प्रत्याशी नहीं भाया है। इन मतदाताओं ने नोटा में बटन दबाकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

आंकड़ों की बात करें तो ये कुल मतदान का 1.26 प्रतिशत है। हालांकि ये 2013 और 2018 के मुकाबले कम है। 2018 में 2 लाख 82 हजार 738 और 2013 में 4 लाख 1 हजार 58 मतदाताओं ने नोटा दबाया। सबसे ज्यादा 8438 वोट नोटा को दंतेवाड़ा में मिले हैं। कुछ पार्टियों के वोट प्रतिशत का ग्राफ भी इस चुनाव में गिरा है।

JCCJ को मतदाताओं ने नकारा
​​​​​​​जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशियों को पसंद नहीं किया गया है। इस बार इस पार्टी का वोट प्रतिशत भी गिरा है। पिछले विधानसभा चुनाव में JCCJ को कुल मतदान का 2 प्रतिशत वोट मिला था। इस बार ये आंकड़ा 1.23 पर सिमटकर रह गया है, जो नोटा के प्रतिशत से भी कम है।​​​​​​​

2018 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के साथ मिलकर जेसीसीजे ने 7 सीटें जीती थी। इस विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। ​​​​​​​अकलतरा प्रत्याशी ऋचा जोगी को छोड़, पार्टी का कोई भी प्रत्याशी 10 हजार वोटों का आंकड़ा भी पार कर नहीं पाया। ऋचा जोगी को 16,464, कोटा से पूर्व विधायक रेणु जोगी को 8884 और अमित जोगी को पाटन सीट पर 4822 वोटों ही मिले।

इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट
विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के पक्ष में 72 लाख 34 हजार 968 मतदाताओं ने वोट किया है। वहीं, कांग्रेस को 66 लाख 2 हजार 583, जेसीसीजे को 1 लाख 92 हजार 406, बीएसपी को 3 लाख 19 हजार 903 से ज्यादा और बाकी पार्टियों को 8 लाख 67 हजार 63 मतदाताओं ने वोट दिया है।

30 हजार की ज्यादा लीड से जीतने वाले विधायक
इस विधानसभा चुनाव में 30 हजार से ज्यादा वोट की लीड लेने में बीजेपी प्रत्याशी आगे रहे। बीजेपी के 14 और कांग्रेस के 5 विधायकों को इस चुनाव में 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 30 हजार से ज्यादा मतों से जीतने वाले विधायकों की लिस्ट में बीजेपी से बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, विजय शर्मा शामिल हैं।

इनके अलावा भूलन सिंह मरावी, संपत अग्रवाल, मोतीलाल साहू, लक्ष्मी राजवाड़े, गजेंद्र यादव, चातुरी नंद, अरुण साव, डॉ रमन सिंह, अनुज शर्मा, रिकेश सेन और राजेश मूणत भी 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं। वहीं, कांग्रेस से संदीप साहू, द्वारिकाधीश यादव, इंद्रशाह मंडावी, अनिला भेंडिया और सावित्री मंडावी भी इस लिस्ट में हैं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है