Chhattisgarh News : नारायणपुर में किसान की आत्महत्या का मामला गूंजा, स्थगन मंजूर नहीं होने पर विपक्ष का वाकआउट
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नारायणपुर जिले में किसान की आत्महत्या के मामले पर जमकर हंगामा किया। स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग पर अड़े विपक्ष ने प्रस्ताव अस्वीकृत होने के बाद सदन से वॉकआउट कर दिया। पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस के बीच विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि, पहले से इस पर चर्चा का उल्लेख नहीं है। साथ ही अल्प सूचना में सत्र आहूत की गई है। जिसके बाद हंगामा करते हुए विपक्ष के सदस्य सदन से बाहर चले गए।
अजय चंद्राकर और बृजमोहन ने किया विरोध
इसी बीच अजय चंद्राकर ने कहा कि, स्थगन प्रस्ताव का उल्लेख नहीं था, विधायक लखेश्वर बघेल ने किसान आत्महत्या मामले पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराए जाने की मांग पर जोर दिया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले- भले ही उल्लेख ना किया हो लेकिन नई सरकार आने के बाद अगर ऐसी घटना घटी है तो इस पर चर्चा कराई जानी चाहिए। तब बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- सदन नियम और कानून से चलता है। ध्यानाक र्षण और स्थगन पर चर्चा कराने का उल्लेख नहीं किया गया है। इसलिए सदन के कानून को समझते हुए सीधे अनुपूरक बजट पर चर्चा की जानी चाहिए। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले – अगर 5 मिनट की चर्चा किसी गरीब के लिए की जाए तो इसमें आखिरकार क्या परेशानी है। कवासी लखमा ने कहा- एक आदिवासी किसान विधानसभा के पहले आत्महत्या किया है नियम शिथिल करने चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे।
- ग्राम में 24 घंटे समर्पण भाव से कार्य कर रही हैं मितानिन : नंदनी
- मितानिन बहनों का कार्य समाजसेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य : नंदनी साहू (मितानिन दिवस पर किया गया सम्मान)
- सीपत में रावत नाच महोत्सव कल , तैयारी पूरी , पारंपरिक वेशभूषा में गड़वा बाजा की धुन पर थिरकेंगे यदुवंशी नर्तक दल , मुख्य आतिथ्य के रूप में राजेंद्र धीवर करेंगे शिरकत
- मस्तूरी विकासखंड के संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ का गठन , संघ की मजबूती के लिए एक रहकर करेंगे सहयोगात्मक कार्य
- मस्तूरी विकासखंड के संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ का गठन : प्रमोद पांडेय सचिव व श्रीकांत उपाध्यक्ष मनोनीत