Chhattisgarh News – छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल में तीव्रता 3.3

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.3 नापी गई है। दोपहर को 2.50 मिनट में भूकंप आया। हालांकि 3.3 की तीव्रता अधिक नहीं मानी जाती है, अंबिकापुर में 4 महीने पहले भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.9 बताई गई थी। वहीं करीब 25 मिनट बाद 8.26 बजे भूकंप का दूसरा झटका भी महसूस किया गया था। आफ्टरशॉक की तीव्रता भी 3.8 थी।
फाल्ट जोन में सरगुजा
सरगुजा जिला फाल्ट जोन में है जो कोरबा से सरगुजा के लखनपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर क्षेत्र से होकर कोरिया जिले के सोनहत तक है। यह फाल्ट लाइन मध्यप्रदेश के शहडोल से होकर जबलपुर तक है। इस कारण यहां भूकंप की आशंका बनी रहती है। 10 अक्टूबर 2000 को कोरबा-सरगुजा के बीच सुरता में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका व्यापक असर हुआ था। वहीं वर्ष 2001 में अंबिकापुर क्षेत्र के गोरता में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
- स्कूल में मचा हड़कंप: बच्चों को दूध बांटने में हेराफेरी का आरोप, 5 टीचर सस्पेंड, जांच में जुटी प्रशासन!
- खूनी सड़क हादसा : बेकाबू कार ने मारी कई गाड़ियों को टक्कर, 1 की दर्दनाक मौत
- MP News: बिना डॉक्टर की सलाह दवा देने से 5 महीने के बच्चे की मौत, मेडिकल स्टोर सील
- Delhi Traffic Advisory: छठ पूजा पर दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन और रूट बंद, दो दिन तक रहेगा असर
- Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम, 1 नवंबर तक कई जिलों में भारी बारिश के आसार






