Chhattisgarh News- सीएम साय का छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों के हित में बड़ा फैसला, करीब 68 लाख राशनकार्डधारियों को अगले पांच साल तक मिलेगा निःशुल्क चावल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को नए साल से आगामी पांच साल तक उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क चावल मिलेगा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए है. इस फैसले से प्रदेश के अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एकल निराश्रित श्रेणी के 67 लाख 92 हजार 153 पात्र राशनकार्डधारियों को पात्रतानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क चावल मिलेगा.
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अन्त्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डों पर आगामी 5 साल जनवरी 2024 से दिसंबर 2028 तक मासिक पात्रता का चावल निःशुल्क वितरण किए जाने की तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एकल निराश्रित श्रेणी के राशनकार्डधारियों को आगामी पांच वर्ष निःशुल्क चावल वितरण कराने के निर्देश दिए हैं.
67 लाख 92 हजार 153 राशनकार्डधारियों को मिलेगा लाभ
राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्त्योदय श्रेणी के 14 लाख 92 हजार 438, प्राथमिकता श्रेणी के 52 लाख 46 हजार 656, एकल निराश्रित श्रेणी के 37 हजार 708 और निःशक्तजन श्रेणी के 15 हजार 351 राशनकार्डधारियों जनवरी 2024 से आगामी पांच वर्ष तक निःशुल्क चावल वितरण से लाभांवित होंगे. इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर स्थित खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पत्र जारी कर सभी कलेक्टरों और संबंधित अधिकारियों को पात्रतानुसार निःशुल्क चावल कराने के निर्देश दिए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नशेड़ियों को दी निबंध लिखने की सजा ,नशेड़ी बोले ‘दो डंडे मार लो पर ये मत लिखवाओ’
- बाढ़ पीड़ितों से ध्यान भटकाने हो रही है बस्तर में इंवेस्टर मीट – दीपक बैज
- रायपुर एयरपोर्ट बंद , पांच विमान डायवर्ट, एक सांसद और सिनियर IAS थे मौजूद
- Chhattisgarh Job : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जाने आवेदन की अंतिम तिथि, कब होगी परीक्षाChhattisgarh Job
- छत्तीसगढ़ की आज दिनभर की हर खबर – हर अपडेट…पढ़े सायं सायं ।। FATATAT NEWS ।। 10 सितंबर ।। 2025 ।।
- छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 बनी गेम चेंजर, पिछले 6 माह में हुई 2230 संपत्तियों की बिक्री