अरपा भैंसाझार प्रोजेक्ट में विलंब पर उठे सवाल : अब तक आठ बार बढ़ाई जा चुकी प्रोजेक्ट पूर्ण होने की समय सीमा..देखे सदन की कार्रवाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान अरपा भैंसाझार प्रोजेक्ट को लेकर सदन में लंबी चर्चा हुई। अकलतरा से कांग्रेस विधायक राघवेंद्र सिंह ने प्रश्नकाल में इस मुद्दे को उठाया। इस प्रोजेक्ट की लागत को लेकर विधायकों ने सवाल उठाए।
देखे सदन की कार्रवाई
विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि, अरपा भैंसाझार प्रोजेक्ट की वर्तमान लागत 1141.90 करोड़ है। लागत में एक बार बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने बताया कि, निर्माणकर्ता ने शर्तों का पालन किया है। 8 बार निर्माण की पूर्णता अवधि को बढ़ाया गया है। इसके बाद विधायक धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक ने भी सवाल उठाए। तब स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा- मंत्री बिलासपुर जाकर विधायकों और अफसरों के साथ बैठक कर निराकरण करेंगे। इस पर धरमलाल कौशिक ने कहा- हमारी पीड़ा अब तक प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने को लेकर है। मंत्री वहां जाकर क्या कर लेंगे। स्पीकर ने कहा- मंत्री आपकी पीड़ा दूर करेंगे, आप भी यहीं हैं, हम भी यहीं हैं। अगर पीड़ा दूर नहीं हुई तो यहीं सदन में जानकारी दीजिए।