छत्तीसगढ़ में डीईओ घूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, रायगढ़ में सपड़ाया रिश्वतखोर रेंजर

सूरजपुर जिले के जिला शिक्षाधिकारी को एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो ने पैसे लेते रंगे हाथ हिरासत में ले लिया है। इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी डीईओ से एसीबी के सात अफसर कड़ाई से मामले पर पूछताछ कर रहे है। आगे की कार्रवाई भी जारी है।
रायगढ़ में भी कार्रवाई
इसी तरह का एक और मामला आज ही रायगढ़ जिले में सामने आया है। यहां भी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने खरसिया में पदस्थ रेंजर टी.पी. वस्त्रकार को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पीएम आवास निर्माण के नाम पर रिश्वत
रेंजर वस्त्रकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य के लिए ₹25,000 की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में खड़गांव के सरपंच बजरंग लाल राठिया ने एसीबी से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और खरसिया के रेस्ट हाउस में रेंजर को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।