Bilaspur – गुरुघासीदास केंद्रीय विवि कुलपति के खिलाफ छात्रों का भूख-हड़ताल, छात्रा की मौत पर मुआवजा और बीमा को लेकर धरना-प्रदर्शन
Bilaspur – गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग छात्रा की मौत पर मुआवजा और स्टूडेंट्स का बीमा कराने सहित कई मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं ने अब भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। ABVP के बैनर तले धरना-प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छात्र नेताओं ने कहा कि हॉस्टल में रहने वाली इंजीनियरिंग छात्रा घटना की रात बिना अनुमति के बाहर थी। इसके बाद भी हॉस्टल वार्डन ने एक्शन नहीं लिया। समय रहते प्रशासन कार्रवाई करता तो यह हादसा नहीं होता और छात्रा की जान बच जाती। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुलपति ने जांच कराने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब तक न तो जांच की गई और नहीं दोषी हॉस्टल अधीक्षक और वार्डन के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई।
प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग
ABVP ने यूनिवर्सिटी के कुलपति से इस घटना के लिए संस्था प्रमुख होने के नाते रजिस्ट्रार, हॉस्टल अधीक्षक, वार्डन और मेट्रेर्न को दोषी मानते हुए सस्पेंड करने की मांग की। साथ ही प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
आर्थिक सहायता राशि देने की भी मांग
इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में स्थाई रजिस्ट्रार की नियुक्ति, छात्रों का बीमा कराने सहित विभिन्न मांगे शामिल हैं। वहीं, मृत छात्रा के परिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता राशि देने की भी मांग की गई है।