एनटीपीसी बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन
सीपत : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमे बाल भारती पब्लिक स्कूल सीपत के छात्रों ने 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 78 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें 70 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से तथा 7 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कक्षा दसवीं की परीक्षा में 23 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक 16 छात्रों ने 85 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तथा 6 छात्रों ने 80 से 85 प्रतिशत तथा11 छात्रों ने 75 से 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय की छात्रा अदिति जाधव तथा छात्र स्वर्णिम तिवारी ने 98.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अर्णव सक्सेना ने 98.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान तथा आदर्श चौधरी ने 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी श्रृंखला को आगे बढाते हुए कलश कुरेल 97.6 भावना मुथुरमन 97.6 तनीषा साहू 97.4 हितांश जामनेरिया 97.4 देवयानी पटेल 95.4 विवान 95.4 अवनी अग्रवाल 94 6 अरुणिमा राय 94.4 समीर बाबू 94 मोहिनी योगेश कुमार शर्मा 94 शिवली सिंह 93.8 तन्मय 93.6 संगिनी 93 और संस्कृति गुप्ता 92.6 एंजल बगाडिया 92 अर्णव कुमार 91.6 आदर्श कौशिक 91.4 तथा ईशान्वी ने 90.4 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता विद्यालय तथा सभी शिक्षकगणों का मान बढ़ाया है। बता दें कि कई विद्यार्थियों ने गणित ,संस्कृत और एआई विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं शिक्षकगणों का मान बढ़ाया है। वहीं कक्षा 12 वीं का भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में कुल 18 छात्र तथा वाणिज्य संकाय से 44 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय से विकास श्रीवास्तव 92.8 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय से अंजनेय अग्रवाल ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया।विद्यालय की इस सफलता पर प्राचार्य शलभ निगम ने अध्यापकों अभिभावको एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।