NIA in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, गरियाबंद में नक्सल संगठन से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर दी दबिश
NIA in Chhattisgarh : रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्च आपरेशन को अंजाम दिया है। NIA की यह छापेमारी गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके में गुरुवार को प्रारंभ हुई। बताया जा रहा है कि NIA ने 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान एक पोल पार्टी के काफिले पर नक्सली आइईडी हमले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में कई स्थानों की तलाशी ली।
NIA teams conducted extensive searches at the premises of six suspects in the Naxal-infested area of village Badegobra, PS Mainpur, District Gariyaband as part of its investigations in the case. Several mobile phones and Rs 2,98,000 in cash were seized during the searches from…
— ANI (@ANI) June 14, 2024
NIA की टीमों ने मामले में अपनी जांच के तहत गांव बड़ेगोबरा, पीएस मैनपुर, जिला गरियाबंद के नक्सल प्रभावित इलाके में छह संदिग्धों के परिसरों पर व्यापक तलाशी ली। प्रतिबंधित सीपीआइ (माओवादी) संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू)/समर्थकों के रूप में काम करने वाले संदिग्धों के परिसरों से तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन और 2,98,000 रुपये नकद जब्त किए गए।