LK Advani : लालकृष्ण आडवाणी को अस्पताल से मिली छुट्टी, तबीयत बिगड़ने पर अपोलो में कराए गए थे भर्ती
LK Advani : बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार 3 जुलाई की रात को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार की दोपहर एक बजे उनकी हालत स्थिर बताई गई थी. अब लालकृष्ण आडवाणी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार दोपहर को लालाकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर थी. उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग में एक डॉक्टर्स के ग्रुप की निगरानी में रखा गया था. पूर्व उप प्रधानमंत्री को बुधवार रात करीब नौ बजे अपोलो अस्पताल लाया गया था. उनके साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी थीं. उनका इलाज यहां डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में किया जा रहा था.
इस साल 31 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में अपने आवास पर पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था. लालाकृष्ण आडवाणी ने 1998 से 2004 तक गृह मंत्री और 2002 से 2004 तक उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. वह 2009 के आम चुनाव के दौरान बीजेप के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे.