CGNaxal : सुकमा में सर्चिंग के दौरान सात नक्सली गिरफ्तार
CGNaxal : जगदलपुर। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सात नक्सलियों को पकड़ा है। वहीं दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सुकमा जिले में चार जून को आरओपी ड्यूटी के लिए ग्राम मुकरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान मुकरम जाने वाले रास्ते के पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने, छिपने लगे। इनमें से सात संदिग्ध को पकड़ा गया।
पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कुहराम भीमा (24) निवासी सुरपनगुड़ा, हेमला गुड्डी (20) निवासी सुरपनगुड़ा, मिड़ियम गंगा (27) निवासी सुरपनगुड़ा, सुडाम भीमा (37) निवासी सुरपनगुड़ा, माड़वी जोगा (22) निवासी सुरपनगुड़ा, नुप्पो मंगा (37) निवासी सुरपनगुड़ा, हेमला नंदा (21) निवासी सुरपनगुड़ा, नीलापारा, थाना चिंतलनार बताया।
सभी ने नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना स्वीकार किया। उनके पास से बरामद थैले में देशी बीजीएल सेल 02 नग, हेमला गुड्डी के कब्जे समेत अन्य विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दुसरी तरफा दंतेवाड़ा जिले में नक्सल उन्मूलन व भटके हुए नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे लोन वर्राटु (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर ग्राम कोरमागोंदी निवासी हिड़मा सोड़ी, कोसा वेको उर्फ प्रेम कुमार वेको निवासी बीजापुर, भीमे उर्फ बबीता ओयाम निवासी बीजापुर ने एसपी कार्यालय में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। उन्हें शासन की योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि दी गई है। समर्पित नक्सलियों का कई मामलों में हाथ होना बताया गया है।