केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया वैदिक महाविद्यालय व वैदिक पब्लिक स्कूल का किया भ्रमण , चेयरमेन द्वारिकेश ने किया आत्मीय स्वागत
वैदिक शिक्षा प्राप्त कर मातृभूमि की कर सकते हैं बेहतर सेवा , शिक्षा के साथ संस्कार को भी ग्रहण करें : तोखन
सीपत (हिमांशु गुप्ता✍️) :— केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सोमवार को सीपत दौरे पर रहे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम सबसे पहले वैदिक महाविद्यालय व वैदिक पब्लिक स्कूल पहुंचे। यहां संस्था के चेयरमेन द्वारिकेश पांडेय ने उनको तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ श्रीफल व साल भेंटकर उनका आत्मीय अभिनन्दन किया।
इसके बाद उन्होंने वैदिक महाविद्यालय व वैदिक पब्लिक स्कूल का भ्रमण किया। साथ मे पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दिलेन्द्र कौशील भी उपस्थित रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने बच्चों से सेल्फी भी ली।
उन्होंने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि वैदिक शिक्षा प्राप्त करके आप मातृभूमि की बेहतर सेवा कर सकते हैं। आप शिक्षा के साथ साथ संस्कार को भी ग्रहण करें। मंत्री तोखन साहू ने बच्चों को लक्ष्य साधकर कठोर परिश्रम माता पिता व संस्था का नाम गौरवांवित करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक हिमांशु गुप्ता ने किया।
इस दौरान संस्था की उपसंचालिका श्रीमती मीना पांडेय सचिव अशोक श्रीवास खेल शिक्षक इमरान अली सहित सभी स्टॉफगण व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।