छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh News : पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोकने वालों पर होगी कार्रवाई

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार घटना मामले में विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था, जिसके विरोध में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. इस विरोध में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हिस्सा लिया था. हालांकि, प्रदर्शन में जाने के दौरान पूर्व सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. कुछ लोगों ने उनके काफिले को बीच में रोक दिया.

दरअसल, बीते रविवार भूपेश बघेल भिलाई तीन निवास से निकल कर दुर्ग की ओर जा रहे थे. आरोप है कि इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रुकवा दिया और नारेबाजी की. इसके बाद कांग्रेस नेता बहुत देर तक जाम में अटके रहे.

वीडियो के जरिए पुलिस करेगी पहचान
सुरक्षा अधिकारी द्वारा की गई शिकायत के बाद अब इस मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने प्लाटून कमांडर से घटना का वीडियो मांगा है. अब उन आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बदसलूकी और सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की.

जाने क्या था पूरा मामला
बता दे कि बलौदाबाजार आगजनी मामले में भिलाई एमएलए देवेंद्र यादव के अरेस्ट होने का विरोध हो था। उनके विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हो अपने निवास से निकलकर दुर्ग की ओर जा रहे थे ।इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके काफीले को रोककर जबरदस्त नारेबाजी की। जिसके बाद भूपेश बघेल बहुत देर तक जाम में फंसे रहे।

भूपेश बघेल ने कहा कि जैसे ही वे गाड़ी से उतरकर सिरसा गेट चौक पहुंचे तो अचानक कुछ लोग सड़क पर आए। उन्होंने मेरा मार्ग रोक दिया। गाड़ी रोकने के बाद नारेबाजी भी की गई। वहीं, मेरी जो सुरक्षा में जो कर्मचारी तैनात है। उन अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की भी की गई। दो बार मुझे भी गाड़ी से उतरना पड़ा और बदतमीजी भी की गई।

मुझे रोकने का प्रयास किया गया
पूर्व सीएम ने सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ शासन ने मुझे सुरक्षा दी है। उसमें भारी सेंध लगाई गई। मुझे टारगेट किया गया है ताकि मैं यहां ना आ सकूं। सरकार इतनी डरी सहमी हुई है कि अब इस प्रकार से अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।

पहले से दी जाती है जाम की जानकारी
सीएम ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है। जबकि चक्का जाम की सूचना पहले से दी जाती है। यदि चक्का जाम की स्थिति थी, तो हमें पहले से बता दिया जाता है। हम दूसरे मार्ग से आते हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हम जैसे ही गाड़ी का सायरन बज सभी लोग आ गए। एक प्रकार से उन्होंने बदतमीजी भी की और मेरे सुरक्षा अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की की। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग निरंकुश हो चुके हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ की सरकार और प्रशासन मौन होकर देख रही है।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button