छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
Chhattisgarh News : बलरामपुर जिले के भवरमाल धान खरीदी केंद्र में गबन के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh News : बलरामपुर जिले के भवरमाल धान खरीदी केंद्र में पिछले खरीफ वर्ष में 77 लाख रूपए के गबन के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि खरीफ वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद ऑडिट के दौरान मामला उजागर हुआ। इसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने इसकी शिकायत रामानुजगंज थाने में दर्ज करायी थी, जिस पर पुलिस ने भवरमाल धान खरीदी केंद्र के 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही है।