Chhattisgarh : धर्मनगरी रतनपुर में गहराया डायरिया का प्रकोप, मचा हडकंप
Chhattisgarh : रतनपुर के वार्ड क्रमांक 3 महामाई पारा में लगभग डायरिया के 50 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है इसके अलावा रतनपुर के अन्य वार्डों में भी एक दो डायरिया के मरीज मिलने लगे हैं, और उल्टी दस्त से पीड़ित इन मरीजों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है बता दें कि अभी वर्तमान में रतनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायरिया के 24 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है वहीं डायरिया तीन मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बिलासपुर रिफर किया गया है।
देखे पूरी खबर
बता दे कि उल्टी दस्त के मरीजों की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है जिससे स्वास्थ्य अधिकारी व विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी यहां मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया जिसमे जिला कलेक्टर द्वारा डायरिया पीड़ितों से उनके घरों में जाकर व अस्पताल में मुलाकात की गई, और पाइप लाइनों का भी सघन निरीक्षण किया गया , जिसमे प्राथमिक रूप से पाइप लाइनों से पेयजल से संक्रमण फैलने की आशंका जताते हुए स्थानीय निकाय व स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश किया गया। जिसमें कुछ जगहों पर टुल्लू पंप से पानी खींचने वाली पाइप लाइन के लीकेज होने की जानकारी मिली और उन सभी नागरिकों को पाइप लाइन बदलने को कहा गया तथा नगर पालिका अधिकारी को भी पाइपलाइन की अच्छी तरह परीक्षण कर जरूरत के अनुरूप बदलने के निर्देश दिए गए।