खबरें फटाफट
पिकनिक मनाने गई थी युवतियां, नहाते समय दो युवती नदी में डूबी, एक की लाश बरामद, दुसरे की तलाश जारी
बीजापुर जिले मे भैरमगढ़ अनुविभाग के कुटरू गांव की दो युवतियां पिकनिक मनाने गई थी जहां नहाते समय दो युवतियां नदी में डूब गईं। एक की लाश मिली है वहीं दूसरी युवती लापता है। पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
SDM उत्तम सिंह पंचारी ने बताया कि , पिकनिक मनाने के लिए युवतियों की एक टीम इंद्रावती नदी पहुंची थी । उनमें से दो युवतियां नदी में नहाते वक्त नदी में डूब गईं। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी । जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताख र की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने एक युवती का शव बरामद कर लिया है, वहीं दूसरी युवती की तलाश समाचार लिखे जाने तक जारी है ।
36 🅴🆇🅲🅻🆄🆂🅸🆅🅴 छत्तीसगढ़ में हाल- ए- रोजगार, क्यो बेहाल है बेरोजगार, आंकड़ो की कलाबाजी, क्या सब है गोलमाल