छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, संक्रमण दर शुन्य
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक भी मरीज नहीं मिले। बता दें कि 24 घंटों में 1597 सैंपल की जांच हुई, जिसमें अब तक रिपोर्ट निगेटिव है। अभी राज्य में 8 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है, जिनमें से 7 मरीजों का रायपुर में और 1 मरीज का दुर्ग में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 3 दिन में 39 इंटरनेशनल पैसेंजर्स पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की तैयारियों की जांच करने के लिए देशभर में मॉक ड्रिल किया गया। वहीं देश में मंगलवार को 188 कोरोना के केस मिले। इनमें में सबसे ज्यादा 39 केस केरल में मिले हैं। एक्टिव कोविड केसों की संख्या 3,464 है। देश में अब तक 4.46 करोड़ कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर यह है कि प्रदेश में अभी कोरोना का आंकड़ा शून्य हो गया है। 24 घंटे में अब तक कोई केस नहीं मिला है। 8 एक्टिव मरीजों का इलाज रायपुर और दुर्ग में जारी है।
𝗙𝗮𝘁𝗮𝗳𝗮𝘁 𝗡𝗲𝘄𝘀 ।। छत्तीसगढ़ के दिनभर के हर छोटे बड़े खबर ।। खबर हकन के ।। 27 दिसम्बर 2022