बस्तर संभाग

कमिश्नर ने किया बंधुवा तालाब के सौदर्यीकरण का निरीक्षण

बिंजली के शांत सरोवर का भ्रमण और आश्रम के खेल मैदान का अवलोकन

नारायणपुर, 08 अगस्त 2024// बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने आज नारायणपुर जिले के भ्रमण के दौरान नगर के बीचों-बीच स्थित बंधुवा तालाब का अवलोकन किया। वेे सौंदर्यीकरण कार्य एवं निर्माणाधीन तालाब को देखकर बेहद खुश हुए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सीएमओ ने बच्चों के खेलने एवं सौंदर्यीकरण हेतु बनाएं गये ड्राइंग को दिखाया। कमिश्नर ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब के चारों ओर झूला, सांप सीढ़ी सहित विभिन्न खेल सामग्रियां उपलब्ध कराएं तथा मॉर्निंग वॉक ट्रैक बनाए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री सिंह के भरे हुए पानी को देखकर निकासी और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने किया शांत सरोवर का भ्रमण
बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने जिले के भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय से लगभग 05 किलोमिटर दूर ग्राम बिंजली में स्थित शांत सरोवर (बिंजली डेम) का भ्रमण किया। इस बांध का निर्माण 1978-79 में पूर्ण किया गया है। बांध की लंबाई 2130 मीटर एवं पानी का भराव क्षमता 4.15 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जिसमें 1093 हेक्टेयर सिचांई की जाति है इनमें से 810 हेक्टेयर खरीफ एवं रबी फसल 283 हेक्टेयर शामिल है। नहर की लंबाई 15.60 किलोमिटर में 08 ग्राम शामिल हैं, जिसमें खैराभाट, पालकी, बिंजली, तेलसी, गुरिया, सुलेंगा, करलखा और माहका के 645 कृषक लाभांवित हो रहे हैं।

कमिश्नर ने किया आश्रम के खेल मैदान का अवलोकन
कमिश्नर श्री सिंह ने रामकृष्ण मिशन आश्रम के खेल मैदान में चल रहे जुनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता को देखा। उन्होंने आश्रम में स्थित साधु निवास पहुंचकर सचिव स्वामी व्यापतानंद से भेट मुलाकात कर हालचाल जाना। इस अवसर पर उपायुक्त श्री बीएस सिदार, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, एसडीएम श्री वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री अभयजीत मण्डावी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री अशोक चौधरी, नगर पालिका सीएमओ श्री आशीष कोर्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है