छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

मस्तूरी में ब्लॉक स्तरीय तिरंगा रैली का आयोजन , आमजन को तिरंगा लगाने दिया गया संदेश , प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल

लोगों में देशभक्ति की भावना विकसित करना व राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाना अभियान का उद्देश्य : बीईओ टंडन

सीपत :– भारतीय ध्वज राष्ट्र का प्रतीक है इसी गौरव को संवर्धित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित सिन्हा के मार्गदर्शन में सोमवार को जनपद पंचायत मस्तूरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेआर भगत के उपस्थिति में चतुर्थ दिवस अभियान की कड़ी में जोन्धरा चौक से प्रारंभ हर घर तिरंगा अभियान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए आमजनों के मन मे भक्ति की भावना विकसित करने प्रेरित करने के उद्देश्यों से आयोजित रैली बस स्टैंड से पुनः जोन्धरा चौक में सम्मान स्वरूप राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा का चतुर्थ दिवस का समापन हुआ।

इस तिरंगा यात्रा में प्राथमिक शाला मस्तूरी प्राथमिक शाला गोपियापारा शासकीय प्राथमिक अंग्रेजी माध्यम मस्तूरी, बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मस्तूरी एवं सेजेश मस्तूरी के छात्र छात्राओ के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान में यात्रा में शामिल और जोशपूर्ण नारो से माहौल को देशभक्ति माहौल के रूप में प्रेरित करने में विशेष सहयोग रहा। यात्रा में पंचायत विभाग शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग यांत्रिकी विभाग विहान की महिलाओं का सक्रिय योगदान रहा। तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से सीईओ जनपद मस्तूरी जेआर भगत विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन मस्तूरी एबीईओ रुद्रेश्वर प्रसाद एक्का एसडीओ अमित बंजारे महिला बाल विकास सुपरवाइजर संकुल शैक्षिक समन्वयक नवल चंदेल सुरेश चेलकर सहित सभी विद्यालयो के प्राचार्य प्रधानपाठक शिक्षक शिक्षिकाएं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है