Chhattisgarh News : किरणमयी नायक बनी रहेंगी महिला आयोग की अध्यक्ष, हाईकोर्ट ने जबरिया कार्रवाई पर लगाई रोक

रायपुर. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कोहराम मचा हुआ है इस बीच बड़ी खबर यह है कि महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक बनी रहेंगी. नायक की याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रवंशी ने किसी भी प्रकार की जबरिया कार्रवाई पर रोक लगा दी है.
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने एक पत्र जारी कर सभी निगम मंडल और आयोग के अध्यक्ष को तत्काल पद से मुक्त करने का आदेश किया था. इस आदेश के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने जस्टिस चंद्रवंशी की बेंच में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए आज स्टे दे दिया है.
महिला आयोग की अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है. छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद किरणमयी नायक को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था, उन्होंने अपना एक कार्यकाल पूरा कर लिया, इसके बाद जुलाई 2023 में ही उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था. इसका मतलब अब वह जुलाई 2026 तक महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में बनी रहेंगी.
- 𝗩𝗜𝗗𝗘𝗢 : पीएम मोदी के आने से ठीक पहले अड़ानी को फिर मिली हसदेव जंगल काटने की अनुमति
- बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव रद्द : रजिस्ट्रार ने नियम उल्लंघन के चलते पूरी प्रक्रिया अमान्य की, कलेक्टर को नया अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश
- नए विधानसभा में 14 दिसंबर से शुरु होगा 4 दिवसीय शीतकालीन सत्र , पहले दिन “विकसित छग 2047” पर चर्चा होगी
- जहरीली शराब कांड : 5 साल बाद मिला न्याय, 14 दोषियों को 10-10 साल की सजा और 17.73 लाख का जुर्माना!
- PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त कल, जानिए कैसे मिलेगा पैसा और क्या है जरूरी अपडेट?”






