Chakradhar Samaroh : रायगढ़ में सीएम ने की संगीत महाविद्यालय की घोषणा
Chakradhar Samaroh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चक्रधर समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। वित्तमंत्री और स्थानीय विधायक ओपी चौधरी के मांग पर इस अवसर पर सीएम साय ने रायगढ़ में संगीत महाविद्यालय की घोषणा की है। चक्रधर समारोह में सीएम साय ने कहा कि मुझे आप सभी का पिछले 20 सालों से आशीर्वाद मिला है, पहले सांसद, केंद्रीय मंत्री के रूप में शामिल हुआ, लेकिन इस बार आप सभी के आशीर्वाद से मैं चक्रधर समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में शामिल हुआ।
बड़े बड़े कलाकारों के आते हे सिफारिश – चौधरी
वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने कहा कि चक्रधर समारोह ऐसा मंच बन गया है कि दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े बड़े महानगरों से कलाकार यहां परफॉर्मेंस करना चाहते हैं। इसके लिए सिफारिश आती है। एक ऐसा समय आएगा जब विदेशों से भी कलाकार यहां आने के लिए शिफारिश करेंगे। उन्होंने इस मंच से संगीत महाविद्यालय की मांग भी की। साथ ही उन्होंने कहा कि राजा चक्रधर सिंह द्वारा कत्थक पर लिखी हुई पुस्तक ताल तोए निधि का भी जिक्र किया।
रायगढ़ कला का है संगम
रायगढ़ जिला प्रभारी राम विचार नेताम ने कहा कि आज ऐतिहासिक क्षण है। रायगढ़ की धरती पर चक्रधर समारोह का शुभारंभ हुआ है। कला और सांस्कृति को राजा चक्रधर सिंह ने देश भर में पहुंचाए हैं। यह रायगढ़ का घराना है जिसमे देश के सभी कला का संगम होता है। जिस तरह छोटी छोटी नदियों से सागर बनता है उसी तरह यहां भी कला का सागर है। इस विरासत को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।