छत्तीसगढ़रायगढ़ संभाग

Chakradhar Samaroh : पद्मश्री हेमा मालिनी ने दी ‘राधा रासबिहारी नृत्य नाटिका’ की प्रस्तुति

Chakradhar Samaroh : 10 दिनों तक चलने वाला चक्रधर समारोह का का शुभारंभ हुआ जिसमें पद्मश्री हेमा मालिनी रायगढ़ में 12 साल बाद चक्रधर समारोह में प्रस्तुति देने पहुंची। जहां उन्होंने आज राधा रासबिहारी की प्रस्तुति दी और उनकी प्रस्तुति को देखने पूरा कार्यक्रम स्थल भरा हुआ था। उनकी प्रस्तुति शुरू होते ही पूरे कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़हाट से गूंज उठा।
देखे पूरा वीडियों

कल लोक गायन से शुरुआत
रविवार को विजय शर्मा रायगढ़ द्वारा लोक गायन, सुश्री वाणी राव द्वारा शास्त्रीय गायन, पूर्णाश्री राउत द्वारा ओड़िसी, दीपान्निता सरकार द्वारा कथक, पद्मश्री रंजना गौहर द्वारा ओड़िसी नृत्य, सुश्री मंदाकिनी स्वैन दिल्ली द्वारा शास्त्रीय गायन और सौगत गांगुली कोलकाता सरोद वादन की प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम के लिए शेड्यूल जारी
इस कार्यक्रम में देश-विदेश में मशहूर कलाकार नजर आएंगे। इसके लिए 10 दिनों का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। चक्रधर समारोह के मंच में गायकी, नृत्य, संगीत और शायरी की कला जानने वाले उम्दा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। अगले 10 दिनों तक अलग-अलग लोक विधाओं का जीवंत मंचन यहां देखने को मिलेगा।

10 दिन का पूरा शेड्यूल जानिए

  1. 7 सितबंर शाम 5.30 बजे से शुभारंभ कार्यक्रम पद्मश्री रामलाल जी का सम्मान, भूपेन्द्र बरेठ की ओर से कथक समूह नृत्य, मनियर भगत जशपुर द्वारा कर्मा लोकनृत्य और पद्मश्री हेमा मालिनी भरतनाट्यम पर आधारित नृत्य नाटिका राधा रासबिहारी की प्रस्तुति देंगी।
  2. 8 सितम्बर को विजय शर्मा रायगढ़ की ओर से लोक गायन, वाणी राव भोपाल द्वारा शास्त्रीय गायन, पद्मश्री रंजना गौहर दिल्ली की ओर से ओडिशी नृत्य, मंदाकिनी स्वैन दिल्ली द्वारा शास्त्रीय गायन और सौगत गांगुली कोलकाता सरोद वादन की प्रस्तुति देंगे।
  3. 9 सितम्बर को रामप्रसाद सारथी खरसिया की ओर से शास्त्रीय गायन, जया दीवान और धरित्री सिंह चौहान की ओर से कथक, शैंकी सिंह दिल्ली की ओर से कथक, गजेन्द्र पण्डा त्रिधारा भुवनेश्वर द्वारा ओडिशी नृत्य, जीतू शंकर मुम्बई- फ्यूजन, तबला, संतूर, सितार, वायलिन, परकशन और चांद अफजल कादरी कव्वाली की प्रस्तुति देंगे।
  4. 10 सितम्बर को अनिता शर्मा भजन, नीत्या खत्री बिलासपुर कथक, तमसीर मोहम्मद रायपुर अकार्डियन वादन, शिव प्रसार राव दिल्ली शास्त्रीय गायन, राकेश चैरसिया मुम्बई बांसुरी वादन, बासंती वैष्णव और ज्योतिश्री बोहिदार बिलासपुर, कथक और प्रभंजय चतुर्वेदी रायपुर गजल गायन की प्रस्तुति देंगे।
  5. 11 सितम्बर को सौम्या नामदेव रायगढ़ द्वारा कथक, विधि सेन गुप्ता द्वारा ओडिशी, दीपमाला सिंह द्वारा कथक, अनुष्का सोनी जबलपुर द्वारा सितार वादन, उपासना भास्कर द्वारा कथक समूह नृत्य, मीनाक्षी शेषाद्रि द्वारा भरतनाट्यम तथा राकेश शर्मा एवं निशा शर्मा द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।
  6. 12 सितम्बर 2024 को अंशुल प्रताप सिंह भोपाल द्वारा तबला वादन, दीक्षा घोष रायगढ़ द्वारा भरतनाट्यम, अन्विता विश्वकर्मा रायपुर द्वारा कथक, डॉ.आरती सिंह रायपुर द्वारा कथक, राहुल शर्मा मुम्बई द्वारा संतूर एवं रामकुमार मिश्र दिल्ली द्वारा तबला वादन, डॉ. जी.रथीस बाबू द्वारा भरतनाट्यम एवं कुचिपुड़ी तथा इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा विविध छत्तीसगढी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
  7. 13 सितम्बर को हुतेन्द्र ईश्वर शर्मा रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी समूह नृत्य-गीत, शार्वी केशरवानी सारंगढ़ द्वारा कथक, भद्रा सिन्हा और गायत्री शर्मा दिल्ली द्वारा भरतनाट्यम, लकी मोहंती कटक द्वारा ओडिशी, मृदुस्मिता दास गुवाहाटी द्वारा असमिया सत्रीया नृत्य, विद्या प्रदीप कोच्चि द्वारा मोहिनीअट्टम तथा पद्मश्री डॉ. भारती बंधु रायपुर द्वारा कबीर एवं सूफी गायन की प्रस्तुति होगी।
  8. 14 सितम्बर को अनंता पाण्डेय रायगढ़ द्वारा विविध कला नृत्य, शाश्वती बनर्जी रायगढ़ द्वारा कथक, कृष्णभद्रा नम्बूदरी मुम्बई द्वारा भरतनाट्यम, डॉ. रघुपतरूनी श्रीकांत, श्रीकाकुलम द्वारा कुचिपुड़ी, विनोद मिश्रा सतना द्वारा शास्त्रीय गायन (ख्याल एवं ठुमरी, ग्वालियर घराना), पौशाली चटर्जी कोलकाता द्वारा मणिपुरी तथा आलोक श्रीवास दिल्ली द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
  9. 15 सितम्बर को पलक देवांगन रायगढ़ द्वारा कथक, पंडित प्रदीप कुमार चौबे रायपुर द्वारा शास्त्रीय गायन (किराना घराना), भूमिसुता मिश्रा रायपुर द्वारा ओडिशी नृत्य, वेदिका शरण बिलासपुर द्वारा कथक, माया कुलश्रेष्ठ दिल्ली द्वारा कथक, पद्मश्री देवयानी दिल्ली द्वारा भरतनाट्यम तथा पद्मश्री अनुज शर्मा रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ लोक गायन की प्रस्तुति देंगे।
  10. 16 सितम्बर को 5.30 बजे से मानसी दत्ता गुवाहाटी द्वारा बीहू लोकनृत्य और अनिल कुमार गढ़ेवाल बिलासपुर की ओर से गेड़ी लोकनृत्य की प्रस्तुति होगी। इसी दिन कवि सम्मेलन होगा जिसमें डॉ. कुमार विश्वास गाजियाबाद, पद्मश्री डॉ.सुरेन्द्र दुबे, दिनेश बावरा, सुदीप भोला और साक्षी तिवारी काव्य पाठ करेंगे।

ये है ट्रैफिक रूट….
चक्रधर समारोह कार्यक्रम के लिए पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। जिसमें वीआईपी पार्किंग स्थल के लिए रायगढ़ स्पोर्ट्स क्लब में होगा।

अन्य पार्किंग स्थल ये हैं
दुग्ध डेयरी, संजय मैदान- कोतरारोड, कोसमनारा की ओर से आने वालों के लिए
घड़ी चौक स्कूल, सुनील लेन्ध्रा कैंपस- शहर से आने वाले
संत माइकल चर्च- घरघोड़ा की ओर से आने वाले
छत्तीसगढ़ ग्राम उद्योग- खरसिया से आने वाले
गांधी गंज- सारंगढ़ रोड छातामुड़ा की ओर से आने वाले
नटवर स्कूल- चक्रधरनगर, छातामुड़ा की ओर से आने वाले
पुराना पुलिस लाइन- चक्रधर समारोह रामलीला मैदान में कर्तव्यस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग

डाइवर्सन पॉइंट
गौशाला तिराहा- सभी प्रकार के वाहनों के लिए, डायवर्ट होकर हंडी चौक
सत्तीगुड़ी चौक- सभी प्रकार के वाहनों के लिए, डायवर्ट स्टेशन चौक
दुग्ध डेयरी राजीव नगर तिराहा- चार पहिया वाहनों के लिए, डायवर्ट होकर अंश होटल तिराहा
अंश होटल रामभांठा तिराहा- चार पहिया वाहनों के लिए, डायवर्ट होकर दुग्ध डेयरी राजीव नगर तिराहा

हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें
हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें

रायगढ़ में सीएम ने की संगीत महाविद्यालय खोलने का किया एलान

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है