नारायणपुर पुलिस की बड़ी सफलता: साइबर धोखाधड़ी के आरोपी कुलदीप शर्मा गिरफ्तार
जिला नारायणपुर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है, जिसमें आरोपी कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने हिमालय आयुर्वेदिक कंपनी के बिजनेस में पार्टनरशिप की बातें बताकर अधिक मुनाफा होने का लालच देकर पीड़िता गीता देवांगन से 13,67,406 रुपये की धोखाधड़ी की थी।
गिरफ्तारी के मुख्य बिंदु:
– आरोपी कुलदीप शर्मा निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया
– धोखाधड़ी की घटना नारायणपुर निवासी पीड़िता गीता देवांगन के साथ हुई
– मामला थाना नारायणपुर का
– साइबर टीम एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई
नारायणपुर पुलिस की इस गिरफ्तारी से आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार और अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस साइबर अपराधों के प्रति सख्ती से कार्यवाही कर रही है।