सफलता की कहानी प्रधानमंत्री आवास बनाकर प्रधानमंत्री मोदी दे रहे हैं गरीबों को पक्का मकान
करलखा के दुलारी की प्रधानमंत्री आवास योजना का सपना हुआ पूरा
नारायणपुर, 20 सितम्बर 2024/ जिले के ग्राम करलखा निवासी विधवा एवं नि:सहाय सरकार के भरोसे जीवन जीने वाली दुलारी ठाकुर के प्रधानमंत्री आवास बनकर पूरा हुआ | दुलारी ठाकुर बताती है कि कच्ची मकान में जिंदगी व्यतीत कर रही थीं, अब मेरा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनकर तैयार हो गया है मैं सोचती थी कि मेरी भी एक पक्का मकान हो आज सपना पूरा हो गया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जीवन जीना आसान हो गया है | मुझे महतारी वंदन योजना के लाभ मिलने से दोगुनी खुशी मिली है| दुलारी बताती है कि मैं अकेली ही घर में रहती हू, मेरे आगे पीछे कोई नहीं है| मेरे एक बेटी थी जिनका शादी करके ससुराल चली गई, मेरे बेटी नातिन बबीता को साथ रखकर उनका कॉलेज तक की पढ़ाई करवाई और वह अब मुझे सहारा बनकर मेरे जीवन की साथी बन गई है| वे नारायणपुर के गुरुकुल विद्यालय में शिक्षिका के रूप में बच्चों को पढ़ाई करवाती है जिससे मासिक 10 हजार रुपए मिलती है जिनके सहयोग से मकान बनाने में कामयाब हो सकी | उनके कुछ पैसों को मिलाकर पक्के मकान बनाने में मुझे मदद मिली | मेरे पास डेढ़ एकड़ की जमीन है जिसके सहारे मैं आज तक जीवनी यापन कर रही हूं |
जीवन के काफी साल बीत जाने के बाद भी पक्का आवास बनाना एक सपना ही रह गया था, लेकिन इस सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ने साकार कर दिया है। उसने बताया कि अब बुढ़ापे के समय में उसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरीबों के कल्याणकरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुझे पक्के मकान का सुख मिला है। दुलारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उसके मकान के निर्माण में तेजी से काम हो रहा है और अब मेरी मकान पूरी तरह बनकर तैयार हो गई है। दुलारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की यह योजना गरीबों के लिए हितकारी है, जो कभी आवास बनाने का सिर्फ सपना ही देखते थे, आज उनका भी घर इस योजना से बन रहा है। यह योजना गरीबों को घर देने वाली योजना है, ऐसे प्रधानमंत्री जी को मैं हृदय से धन्यवाद और आर्शीवाद देती हूं। उसने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के शासन में संचालित योजनाओं के लिए कोटि-कोटि बधाई देती हूं।