बस्तर संभाग

नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन लीग-2024’’ प्रतियोगिता का जिला मुख्यालय ऑफिसर इंडोर क्लब नारायणपुर में आयोजन।

        वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत अभियान चलाकर आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन लीग-2024’’ प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय नारायणपुर बैडमिंटन कोर्ट ऑफिसर इंडोर क्लब में किया जा रहा है। 

    श्री के.एल.ध्रुव पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज एवं श्री कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा एवं कलेक्टर नारायणपुर श्री विपीन मांझी द्वारा आज दिनांक 20.09.2024 को नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन लीग-2024’’ का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्सावर्धन कर शुभकामनाएं दी गई साथ ही प्रतियोगिता के ट्राफी एवं टी-शर्ट का नामिनेशन किया गया। 

    उक्त प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में श्री के.एल.ध्रुव (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज, श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा बताया गया कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है साथ ही खेल से टीम भावना विकसित होता है, जिससे क्षेत्र के लोगों में आपसी समन्वय एवं सद्भाव का माहौल स्थापित होता है। उक्त अबुझमाड़ बैटमिंटन खेल प्रतियोगिता आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि नारायणपुर अबुझमाड़ क्षेत्र के लोगों में बैडमिंटन खेल के प्रति जागरूकता लाना एवं खेल के प्रति रूचि पैदा करना जिससे क्षेत्र के लोग जिला, राज्य, देश व विदेश स्तर पर आयोजित होने वाले बैडमिंटन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग ले सके। 

    आज दिनांक 20.09.2024 को बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ करते हुए       श्री के0एल0 ध्रुव (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज और श्री विपीन मांझी (भा.प्र.से.)  कलेक्टर नारायणपुर के मध्य प्रथम डेमों मैच खेला गया उसके बाद श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के साथ श्री राजेश दुरूगकर व श्री शिव कुमार खाण्डेय के बीच द्वितीय डेमो मैच खेला गया।


    जिला मुख्यालय नारायणपुर के ऑफिसर क्लब में बैडमिनटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20.09.2024 से 23.09.2024 तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में राज्य से लगभग सभी जिलों से ओपन केटेगरी में 32 टीमे एवं वेटर्नस केटेगरी में 32 टीमे कुल 64 टीमें प्रतियोगिता में भाग लिये है। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 
    उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ओपन केटेगरी में प्रथम पुरस्कार 51,000/- एवं कप एवं द्वितीय पुरस्कार 25,000/- एवं कप तथा वेटर्नस केटेगरी में प्रथम पुरस्कार 31,000/- तथा द्वितीय पुरस्कार 15,000/- व कप प्रदाय किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों को आयोजक समिति की ओर से खिलाड़ियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदाय किया जायेगा। 

    राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन लीग- 2024’’ का शुभारंभ के दौरान श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री ससिगानंदन(भा.व.से.) वनमण्डलाधिकारी नारायणपुर, श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री वासु जैन (भा.प्र.से.) अनुविभागीय दण्डाधिकारी नारायणपुर, उप पुलिस अधीक्षक श्री परवेज कुरैशी, श्री लौकेश बंसल, सुश्री आशा रानी, डॉ. प्रशांत देवांगन, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री बृजमोहन देंवागन, भाजपा पार्षद श्री जैकी कश्यप, रक्षित निरीक्षक श्री सोनू वर्मा, मो. मोहसिन खान, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक सहित अन्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है