रायपुर संभागछत्तीसगढ़

Chhattisgarh Jobs : छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की बहार, स्वास्थ्य, पीएचई,पुलिस विभाग में बंपर भर्ती

Chhattisgarh Jobs : छत्तीसगढ़ सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में 1068 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती पुलिस, स्वास्थ्य, पीएचई और पंचायत विभाग के अलग-अलग पदों पर होगी। पता दे कि पिछले पखवाड़े में साय सरकार ने 1068 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है।

जाने किस किस विभाग में है कितनी वैकेंसी

पंचायत विभाग
1068 पदों में से 237 पद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के हैं। यह भर्ती राष्ट्रीय आजीविका मिशन में होगी। इसमें राज्य स्तरीय पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (वित्तीय प्रबंधन), सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (फार्म आजीविका), प्रोग्रामर और लेखापाल के 1-1 पद और भृत्य के दो पदों पर भर्ती मंजूर की गई है। वहीं जिला मिशन प्रबंधन इकाई के 228 पद हैं।

जिला मिशन प्रबंधक के 02
जिला कार्यक्रम प्रबंधक के 21
विकास खण्ड परियोजना प्रबंधक के 23
क्षेत्रीय समन्वयक के 98
लेखापाल के 10
लेखा सह एमआईएस सहायक के 49
कार्यालय सहायक, ऑपरेटर के 17
भृत्य के 8 पदों पर भर्ती होगी

पीएचई के 181 इंजीनियर्स को मिलेगी नौकरी
सरकार के वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। अब 181 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। उप अभियंता, अनुरेखक, सहायक ग्रेड-3 सहित विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाएगा।

उप अभियंता (सिविल) के 118
उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 10
अनुरेखक के 37
सहायक ग्रेड-3 के 02
केमिस्ट के 12
वाहन चालक के 02 पद शामिल हैं।


स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी भर्ती

सरकार के वित्त विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर, वार्ड बॉय, वार्ड आया के कुल 650 पदों पर भर्ती के लिए अनुमति दी है।

स्टाफ नर्स के 225
सायकेट्रिक नर्स के 5
ओ.टी. टेक्नीशियन के 15
डेंटल टेक्नीशियन के 5
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष और महिला के 100-100
सहायक ग्रेड-3 एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25
ड्रेसर ग्रेड-1 के 50
वार्ड बॉय और वार्ड आया के 50-50

पुलिस में 341 पदों की भर्ती
पुलिस विभाग में 341 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सबसे अधिक 278 पद सब इंस्पेक्टर के हैं।
19 सूबेदार
11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा)
14 प्लाटून कमाण्डर
4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह)
1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)
5 उप निरीक्षक (कम्प्यूटर)
और 9 उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के पद शामिल हैं।

व्यापम के जरिए होगी भर्ती
इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही सरकारी विज्ञापन जारी किए जाएंगे। यह विज्ञापन व्यवसायिक प्रशिक्षण मंडल और जिला कलेक्टर दफ्तर से जारी होंगे। कुछ पदों पर भर्ती परीक्षा होगी।

बाकी के पदों पर संबंधित विभाग जिला कलेक्टर के जरिए आवेदन मंगाएगा। व्यापमं और जिला कलेक्टर की वेबसाइट पर इन पदों के क्वालिफिकेशन और वेतन से जुड़ी बाकी जानकारी भी जल्द आ सकती है।

हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें
हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें

कवर्धा के लोहारीडीह कांड का पूरा सच…देखे घटना के पीछे की INSIDE STORY

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है