Chhattisgarh : भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम से जाना जाऐंगा भिलाई का यह तालाब, लगेगी प्रतिमा
Chhattisgarh : भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा लंबे समय से एक प्रकार के बोन मैरो कैंसर से जूझ रही थीं. शारदा सिन्हा का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है, भोजपुरी गीतों के आलावा विशेषकर छठ मैया के गीतों के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में शारदा सिन्हा के गीतों बिना छठ पूजा अधूरी सी लगती है
शारदा सिन्हा के नाम होगा भिलाई का कुरूद तालाब – रिकेश सेन
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने घोषणा की है कि अधोसंरचना मद से 1 करोड़ की लागत से वैशाली नगर विधानसभा के कुरूद क्षेत्र का नकटा तालाब और भी व्यवस्थित किया जाएगा साथ ही इसका नाम “शारदा सिन्हा सरोवर” होगा. रिकेश सेन ने कहा कि जल्द ही इस स्थान पर भोजपुरी लोक गायिका श्रीमती शारदा सिन्हा की प्रतिमा भी लगाई जाएगी. नामकरण के लिए निगम से शीघ्र प्रस्ताव बना कर राज्य शासन को भेजा जाएगा.
जानिए कौन है शारदा सिन्हा?
आपको बता दें कि बिहार के सुपौल जिला के हुलास गांव में 1 अक्टूबर 1952 को जन्मीं शारदा का 1970 में बेगूसराय के सिमहा गांव के रहने वाले बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारी ब्रज किशोर सिन्हा के साथ विवाह हुआ था. इसी वर्ष 22 सितंबर को ब्रजकिशोर का निधन हुआ. शारदा सिन्हा खुद प्रोफेसर थीं और 5 साल पहले वह रिटायर हुई हैं. कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…, केलवा के पात पर उगेलन सुरुजमल झांके झुके…, उग हो सूरज देव…,उगिहें सूरज गोसईयां हो…,पहिले पहिल हम कईनी.., छठी मईया व्रत तोहार…, रुनकी झुनकी बेटी मांगीला, पढ़ल पंडितवा दामाद…,छठ पूजा के अवसर पर शारदा सिन्हा का यह लोकप्रिय गीत त्यौहार में रंग भर देता है. उनका गाना ‘हो दीनानाथ’, जो ‘छठी मैया’ एल्बम का है, इस गाने को छठ पर्व पर खूब सुना जाता है. इस गाने और एल्बम की संगीत निर्देशक और लेखिका भी शारदा सिन्हा हैं. शारदा सिन्हा का छठ गीत ‘हे छठी मैया’ छठ पर्व पर सबसे ज्यादा सुने जानेवाले गीतों में शामिल है. लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. यह गीत भी उनके एल्बम ‘छठी मईया’ का है. इस गाने को राम सकल सिंह के साथ संगीतकार नरेश सिन्हा ने तैयार किया है. यह गाना टी-सीरीज के बैनर तले बना है. जब शारदा सिन्हा कुछ दिनों से दिल्ली के एम्स में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही थीं तब उनका यह लेटेस्ट छठ गीत ‘दुखवा मिटाईं छठी मईया… सुनकर उनके अच्छे स्वास्थ्य लिए लोग प्रार्थना करते रहे हैं. इस गाने का वीडियो शारदा सिन्हा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस गाने को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं.