छत्तीसगढ़

समय के साथ साइबर अपराधी क्राइम के बदल रहे तरीके , अनजान से रहें जागरूक : एडिशनल एसपी अर्चना झा

सीपत :— शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में शुक्रवार को साइबर क्राइम , नशा उन्मूलन व महिला सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को इन सभी मामलों पर जागरूक कर सुरक्षित रहना। विद्यार्थियों को तत्काल सहायता व सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ववलन से हुई। इसके बाद कार्यक्रम की संयोजिका प्रो शुभ्रा मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्देश्य व रूपरेखा बताई। अतिथि स्वागत के बाद प्राचार्य डॉ राजीवशंकर खेर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्राचीनकाल से होने वाले अपराध के स्वरूप से लेकर वर्तमान के स्वरूप के बारे में छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिलासपुर एडिशनल एसपी अर्चना झा ने साइबर क्राइम व इसके प्रकार तथा इनसे बचाव के उपाय के बारे में जागरूक किया। साथ ही साइबर क्राइम घटित होने पर तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर डायल करने की सलाह दी गई व डायल 112 की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।

श्रीमती झा ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति चेतना अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें। डिजिटल तकनीक का उपयोग प्रलोभन से दूर रहकर सूझ-बूझ से करें। जागरूकता ही बचाव है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सीपत टीआई नीलेश पांडेय ने छात्रजीवन में कैरियर को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु विद्यार्थियों को आह्रान किया। साइबर पाठशाला के बारे में छात्र छात्राओं को समझदार बने सुरक्षित रहे के विषय मे जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को अज्ञात नम्बरो को रिसीव न करने व अज्ञात लिंक को टच न करने की सलाह दी। सोशल मीडिया, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक , व्हाट्सप में प्राइवीसी सेटिंग का उपयोग करने की सलाह दी। इस दौरान वरिष्ठ प्रो श्रीमती नीना बखरिया   , डॉ आरएस पटेल , प्रो श्वेता पंड्या , डॉ आर एन चंद्र, प्रो के वेणु अचारी , प्रो जीवन प्रभाकर गोरे , श्रीमती हेमपुष्पा नायक व मिथलेश श्रीवास भूतिविभूषण कौशिक का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभ्रा मिश्रा व आभार वंदना श्रीवास्तव ने किया।


ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है