रायपुर संभाग

बिलासपुर में एम्स खोलने टीएस बाबा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी…जाने चिट्ठी में क्या लिखा…

छत्तीसगढ़ में दूसरे एम्स खोलने की सुगबुगाहट शुरू हुई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस एम्स को बिलासपुर में स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को एक पत्र भी लिखा है। सिंहदेव का कहना है कि बिलासपुर में एम्स खुलने से उस क्षेत्र के छह जिलों के अलावा मध्यप्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के लोगों को भी इसका लाभ मिल पाऐगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा है, केंद्र सरकार अगर भविष्य में एक और नये एम्स की स्थापना पर विचार कर रही है तो बिलासपुर इसके लिए जन आकांक्षाओं के अनुरुप होगा। बिलासपुर जिला और संभाग का मुख्यालय है। यह मुंबई-हाबड़ा रेल मार्ग का जंक्शन है। यहां से हवाई सेवा भी शुरु हो चुकी है और सड़क से भी हर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

उच्च न्यायालय, एसईसीएल और दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय भी बिलासपुर में स्थित है। सरगुजा संभाग के छह जिलों अलावा दूसरे छह जिले भी बिलासपुर से लगे हुए हैं। यहां एम्स की स्थापना होने से बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ सहित सरगुजा संभाग के छह जिलों के लोगों को भी फायदा होगा। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के लोग भी यहां चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा है, बिलासपुर में एम्स की स्थापना के लिए जरूरी जमीन और दूसरे संसाधन मौजूद हैं। बस्तर संभाग में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के साथ कांकेर का नया मेडिकल कॉलेज मौजूद है। ऐसे में बिलासपुर में एम्स की स्थापना से पूरे प्रदेश को फायदा होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने बिलासपुर को उपयुक्त बताने के लिए बस्तर-सरगुजा से रायपुर एम्स की दूरी का भी हवाला दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है, प्रदेश को पांच संभागों में बांटा गया है। दक्षिण में बस्तर संभाग की रायपुर से दूरी 303 किमी है। वहीं उत्तर में सरगुजा संभाग से यह दूरी 337 किमी है। जनसंख्या की दृष्टिकोण से बिलासपुर दूसरा सबसे बड़ा संभाग है। यहां की आबादी एक करोड़ एक लाख 19 हजार से अधिक है

🆅🅸🅳🅴🅾 कोरबा : गृहमंत्री के आगमन ल लेके तईयारी शुरू, पुलिस छावनी म रईही तब्दील

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है