छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

सीपत – सड़क समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान ,पंचायत चुनाव से पूर्व निर्माण कार्य शुरू कराने केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

हिमांशु गुप्ता। सीपत । विगत 10 साल पूर्व बने नवाडीह से माताचौरा एनटीपीसी मार्ग विगत कई वर्षों से जर्जर है। बरसात के दिनों में ग्रामीणों को चलना बहुत मुश्किल हो जाता है। गड्ढे पानी से भर जाते है। इस समस्या को लेकर नवाडीह माताचौरा सीपत के मोहल्लेवासियों रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई और उन्होंने एनटीपीसी से जल्द से जल्द पंचायत चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व 800 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने तत्काल अपने ओएसडी व पूर्व में मस्तूरी के एसडीएम रहे अमित सिन्हा को आदेशित करते हुए एनटीपीसी से बात कर कार्य शुरू करवाने कहा।

बता दें कि 10 वर्ष पूर्व निर्मित सीपत नवाडीह से माताचौरा एनटीपीसी पहुंच मार्ग जर्जर हो गया है। लगभग 1 किमी यह लंबा यह मार्ग राज्य गठन के पूर्व हुआ था। मार्ग की स्थिति दयनीय हो चुकी है। जगह जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। बरसात के दिनों में पानी भरने से आने भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चूंकि यह मार्ग सीपत बिलासपुर मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ है। इस मार्ग पर छग ग्रामीण बैंक है जहां रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। कई बार स्कूली बच्चे बड़े गड्ढे में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इसकी शिकायत कई बार ग्राम पंचायत व सीपत तहसील कार्यालय के तहसीलदार , मस्तूरी एसडीएम को भी की गई है। लेकिन अब तक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से ग्रामीण गड्ढ़ो में हिचकोले खाकर आने जाने को मजबूर हैं। इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। स्थिति जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मस्तूरी के तत्कालीन एसडीएम ने 15 दिसंबर तक रोड बनकर तैयार हो जाएगा कहकर ग्रामीणों आश्वाशन दिया था लेकिन स्थिति ज्यों का त्यों है। अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हुआ। यह सड़क निर्माण का कार्य एनटीपीसी को सौंपा गया है। ग्रामीणों की मांग है कि माताचौरा मार्ग को सीसी रोड बनाते हुए इसे एनटीपीसी अपने की सड़क में जोड़े जिसकी लंबाई लगभग 800 मीटर है। ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव व आचार संहिता के पूर्व यह सड़क निर्माण कार्य एनटीपीसी के माध्यम से जल्द ही शुरु कराने की केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से की है। ज्ञापन सौंपने वालो में सोनू निर्मलकर, रोशन रजक, अजय यादव, रूपेश चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है