देश दुनिया

ममता बनर्जी के करीबी TMC नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दुलाल सरकार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. बाइक सवारों ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के झालझलिया मोड़ इलाके में हुई यह घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि दुलाल सरकार को बाबला के नाम से जाना जाता था.

पीटीआई की ओर से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें टीएमसी पार्षद दुलाल सरकार अपनी जान बचाने के लिए भागने दिखाई दे रहे हैं. जब वे अपनी दुकान में बैठे थे तभी कुछ लोग उनके पास आए थे. पुलिस से मिली जानकारी में ये पता चला है कि बाइक से आए हमलावरों ने उनके सिर में बेहद नजदीक से कई बार गोली मारी. जब तक उनको अस्पताल लेकर जाया जाता तब उनकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस से मिली जानकारी में अब तक इस हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. बाबला सरकार की हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे करीबी सहयोगी और बेहद लोकप्रिय नेता बबला सरकार की आज हत्या कर दी गई है. बाबला सरकार और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने शुरुआत से ही तृणमूल कांग्रेस के लिए कड़ी मेहनत की है और बाबला पार्षद भी चुने गए.”


ममता बनर्जी ने कहा कि इस घटना के बारे में जानकर वे बेहद दुखी और स्तब्ध हैं. दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. वह बोलीं, “मैं इतनी स्तब्ध हूं कि मुझे नहीं पता कि मैं उनके परिवार को अपनी संवेदना कैसे व्यक्ति करूं, भगवान चैताली को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति दे.”

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है