छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ में महिला बैंक मैनेजर ने ठग को ही ठग लिया, 23 तोला सोना किया पार

छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में स्थित एक फाइनेंस कंपनी की मैनेजर ने गजब का गोलमाल किया। मैनेजर ने ठग को ही ठग लिया। दरअसल, एक ठग ने एक जेवेलर्स से ठगी कर 23 तोला सोना वसूल लिया। इसके बाद शातिर सोने को लेकर फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखने चला गया। इस दौरान ठग खुद ही ठगी का शिकार हो गया।

महिला मैनेजर निकली महाठग
नेवई थाना अंतर्गत ज्वेलर्स के साथ ठगी करने वाले आरोपी के गहनों को गोल्ड लोन कंपनी की महिला मैनेजर ने हड़प लिया। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी महिला लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, अक्टूबर माह में रिसाली के ज्वेलर्स ने आरोपी विवेक शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया।

आरोपी ने साली की शादी का झांसा देकर ज्वेलर्स से 18 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के 23 तोले के सोने के गहने लिए। इसके एवज में आरोपी के दिए चेक बाउंस हो गए। इस बीच आरोपी ने गहनों को गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रखने मैनेजर को दे दिए। लेकिन मैनेजर ने उन गहनों को बैंक में न रखकर खुद रख लिए।

ठग ने कहा – मैं मंत्रालय में नौकरी करता हूं
सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका रिसाली में लक्ष्मी ज्वेलर्स है। उसकी दुकान पर भीखम यादव उर्फ गोलू नाम का व्यक्ति काम करता है। उससे मिलने सड़क 6 शांति नगर निवासी विवेक शर्मा पिता रमेश शर्मा आता रहता था। मुलाकात के दौरान विवेक ने बताया कि वो मंत्रालय मे नौकरी करता है। उसने खुद भीखम को अपना भतीजा बताया। इस बीच एक बार विवेक ने अपनी साली की शादी के लिए गहने खरीदने की बात कही।

13 से 17 मई के बीच विवेक शर्मा ने प्रार्थी की दुकान से लगभग 23 तोला सोने के जेवर कीमत 18 लाख 71 हजार 282 रुपए खरीदा। इसके एवज में 10 लाख रुपए का चेक ज्वेलर्स संचालक को दिया, जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। आरोपी ने फिर से चेक दिया। वह भी बाउंस हो गया। रकम मांगने पर घुमाता रहा। इस पर प्रार्थी ने आरोपी विवेक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने विवेक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बेईमानी पूर्वक क्रय किए सोने को उसने मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड रिसाली में गिरवी रख दिया है।

मैनेजर ने 23 तोला सोना किया पार
नेवई पुलिस के अनुसार मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड रिसाली के प्रबंधक को गिरवी रखे सोने को पेश करने कई बार नोटिस दिया। लेकिन उसने सोना प्रस्तुत नहीं किया। जबकि गोल्ड लोन कंपनी की महिला मैनेजर को पहले से पता था कि आरोपी विवेक ने ज्वेलर्स से धोखाधड़ी करके बेइमानी से सोना लिया है। इसलिए उसने सोना खुद रख लिया।

आखिर में पुलिस की टीम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर पहुंची। वहां जांच पड़ताल में पता चला कि सोना ब्रांच मैनेजर सोरिद नगर धमतरी निवासी लक्ष्मी यादव के पास है। इस पर उसे गिरफ्तार किया गया। साथ ही सोने की बरामदगी के लिए कोर्ट से उसकी पुलिस रिमांड ली गई है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है