छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
बीजेपी में नेतृत्व का दिवालियापन,अमर,अजय,धरमलाल,चंदेल जैसे खाली है, कलह की वजह से कभी भी फूट सकता है बम – भूपेश बघेल
राजीव मितान क्लब बंद किए जाने और भाजपा के तरफ से आरोप लगाने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि बीजेपी अब इस कदर नेतृत्व का दिवालियापन हो गया है कि तनख़्वाह पर पलने वाले लोग ही बस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के समर्थन में बयान दें रहे हैं, बृजमोहन अग्रवाल को पहले ही निपटा दिया गया तो अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल जैसे दिग्गज खाली बैठे है उनके पास कोई काम नही है, भाजपा में अंदरुनी कलह जोरदार चल रही है, कभी भी फूट सकता है बम
देखे वीडियों