छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Vɪᴅᴇᴏ : छत्तीसगढ़ की नन्हीं बच्ची कम्प्यूटर से भी है तेज…लोग कह उठे वाह…
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कूटेना आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में पढ़ने वाली मात्र ढाई साल की नन्हीं ट्विंकल निषाद वीडियों खूब वायरल हो रहा है ,वीडियो में केंद्र की कार्यकर्ता रीना साहू ट्विंकल से जनरल नॉलेज के सवाल करते दिख रही हैं. हर सवाल का जवाब बच्ची बड़ी बेबाकी से दे रही है. इस वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं और इसे सोशल मीडिया में खूब शेयर भी किया जा रहा है.
देखे वीडियों