छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

जीते हुए कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल होने के लिए लग्जरी गाड़ियों का लालच

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस नेताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जीते हुए कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत और जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है । वहीं भाजपा में शामिल होने के लिए धमकी चमकी के साथ-साथ लग्जरी गाड़ियों का लालच भी दिया जा रहा है ।

बता दे कि कांग्रेस ने इससे पहले भी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए उनके प्रत्याशियों को डराने धमकाने और चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया । नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट आने के बाद उन्होंने इसके लिए EVM को दोषी ठहराया । अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अपने जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों और जनपद सदस्यों को धमकाने चमकने और पैसों व लग्जरी गाड़ियों का लालच देने का आरोप लगा रही है।

रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, गरियाबंद सहित कई जिलों से शिकायतें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि बीजेपी के लोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत कर आए हमारे लोगों को डराने धमकाने में लगे हैं। सभी को पैसे का लालच दिया जा रहा है। फॉर्च्यूनर, इनोवा देने का ऑफर दिया जा रहा है । भाजपा सत्ता का दुरुपयोग किस कदर तक कर रही है जनता देख रही है । कांग्रेस का कहना है कि रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, गरियाबंद सहित कई जिलों से ऐसी शिकायतें मिल रही है। लेकिन कांग्रेस ऐसे प्रत्याशी का नाम उजागर नहीं कर रही है।

कांग्रेस के आरोप पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस अनर्गल आरोप की बजाय आत्मावलोकन करें । भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि हमें कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशियों की जरूरत ही नहीं है। कांग्रेस जैसा खुद करती थी वैसा ही आरोप लगा रही है। कांग्रेस की दुर्गति देखते हुए जीते हुए प्रत्याशी खुद भाजपा में आना चाहते हैं उन्हें अपने लोगों को संभालना चाहिए ।

Chhattisgarh News । छत्तीसगढ़ में तीन तलाक देकर पति ने 20 साल की शादी के तोड़ा रिश्ता

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button