आतंकवादियों को फांसी दो…फांसी दो….छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज ने की अपील

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष 27 लोगों की मौत हो गई थी जिसका छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज, शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर ने पुरजोर विरोध कर आतंकवादियों को जल्द पकड़ कर फांसी देने की मांग की, मुस्लिम समाज ने औलिया चौक से कलेक्ट्रेट तक जनआक्रोश रैली निकाली गई
इस मौके पर “जो भी मुस्लिम नामी” संगठन इस घटना का दोषी है मुस्लिम समाज इनको इस्लाम से ख़ारिज करते हुवे यह संदेश देता है कि आतंकवादियों का कोई धर्म नही होता है और कुरआन के अनुसार किसी बेकसूर की हत्या पूरी मानवता की हत्या है और मानवता के हत्यारों का इस्लाम धर्म से कोई सरोकार नहीं है। समाज ने अपील की है कि भारत सरकार से अनुरोध इस घटना को सियासी रंग न देते हुए आतंकवादियों को फांसी दी जाए
Chhattisgarh News । नक्सलियों की ऑपरेशन रोकने की अपील पर सीएम साय ने कह दी बड़ी बात