भिलाई में पार्षद की गाड़ी से चोरी का माल बरामद, गिरफ्तार

दुर्ग : रिसाली नगर पालिका निगम के वार्ड नंबर 33 के पार्षद को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है. पार्षद परमेश्वर कुमार पिंटू पर आरोप है कि उनकी गाड़ी से चोरी का माल बरामद हुआ है. आरोप है कि उनकी कार में भिलाई इस्पात संयंत्र का तांबा छिपाकर चोरी के इरादे से ले जाया जा रहा था. भिलाई इस्पताल संयंत्र की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उनको गिरफ्तार किया. पार्षद की गाड़ी से चोरी का तांबा बरामद किया गया है.
पार्षद पर तांबा चोरी का आरोप
चोरी के आरोप में जिस पार्षद को गिरफ्तार किया गया है उसकी गाड़ी से 220 किलो तांबा का तार मिला है. 37 साल के पार्षद परमेश्वर कुमार पिंटू शिवपारा बस्तरी रिसाली के रहने वाले हैं. आरोप है कि वो अपनी नैनो कार में चोरी का तांबा भरकर प्लांट से बाहर ले जा रहे थे. सीआईएसएफ की टीम ने पार्षद को भट्टी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है